आज मैच बिलासपुर विरुद्ध ओपी जिंदल स्कूल के मध्य खेला जाएगा

रायगढ़ – – गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित रायगढ़ कप में आज का मैच गुरुकुल विरूद्ध जावेद मैमोरियल क्रिकेट एकेडमी के मध्य खेला गया।वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कोच महेश दधीचि ने बताया कि जावेद मैमोरियल ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए जावेद मैमोरियल ने 260 रन बनाए जिसमें धनंजय ने 60 और युवराज ने 69 रनों की पारी खेली । 261 रनों का पीछा करने उतरी गुरुकुल की टीम 77 रनों मै ऑल आउट हो गई जिसमें रुद्रांश ने 19 रन और आदिशेष 14 रन बनाए ,जावेद मेमोरियल की ओर से युवराज और कृष्णा ने 3,3 विकेट लिए । इसी तरह आज का मैच जावेद मैमोरियल ने 183 रनों से अपने नाम किया । आज के मन ऑफ द मैच युवराज यादव रहे । अंपायर की भूमिका में आदित्य शर्मा और मलय आइच थे। स्कोरर की भूमिका मैं आदर्श गुप्ता एवं मोहसिन अहमद थे । कल मैच बिलासपुर विरूद्ध ओ पी जिंदल स्कूल के मध्य खेला जाएगा।