आध्यात्म

परमात्मा का ज्ञान संतो के सानिध्य में मिलता है – महाराज रामभजन दास

दादू भवन में भव्य दादू जयंती का तीन दिवसीय कार्यक्रम रायगढ़ – – सदगुरू महाराज दादू दयाल की जयंती को शहर के श्रद्धालुगण बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ हर वर्ष मनाते हैं। इस बार भी सदगुरू देव दादू दयाल महाराज की 481वीं जयंती की खुशी में आज से शहर के रामलीला मैदान स्थित दादू भवन में तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम शहर के श्री गुरु दादू द्वारा ट्रस्ट के श्रद्धालुओं द्वारा किया जा रहा है।

सुबह हुई पूजा अर्चना – – भव्य जयंती कार्यक्रम के आज पहले दिन चार अप्रैल को सुबह सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थित में सुबह सात बजे से श्री दादू वाणी जी का एक साथ पांच अखण्ड पाठ आरंभ किया गया वहीं सायं 6 बजे महाराज रामभजन दास का आत्मीय स्वागत किया गया व उन्होंने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि परमात्मा का ज्ञान संतो के सानिध्य में मिलता है। इसलिए व्यक्ति को समय निकालकर संतो से ज्ञान लेना चाहिए। यहां श्रद्धालुगण बढ़िया आयोजन कर रहे हैं। जीवन में आध्यात्म जरुरी है। वहीं सारगर्भित उद्बोधन के पश्चात शाम छह बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया व समूचा परिसर दादू सत्यनाम के पवित्र मंत्र से गुंजायमान हो गया। वहीं कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ साहिल बंसल, कौशल आशाराम, अधीश रतेरिया व विनायक गुप्ता का सम्मान किया गया।

बच्चों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम – – दादू जयंती की खुशी में अग्र समाज के बच्चों ने सुस्वागत गीत से खूबसूरत परिधानों से मनभावन प्रस्तुति दी। जिसे देखकर उपस्थित सभी लोग मंत्र मुग्ध हो गए। इसी तरह अनेक बच्चों ने मधुर संगीतमयी गीतों से अपनी प्रतिभा व प्रस्तुति से दादू जयंती के पहले ही दिन कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए व तालियों की गडग़ड़ाहट से कार्यक्रम का स्थल गुंजित हो गया। कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों लोग बच्चों की मनभावन प्रस्तुति देखकर उनके गीतों के साथ निहाल होकर झूमे साथ ही करतल ध्वनि से प्रतिभावान बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इसी तरह पूरे कार्यक्रम का शानदार संचालन श्रीमती लता सांवडिया ने किया व जय दादू राम राम जी के मधुर भजन गीत सुनाकर सभी को हर्षित किया।

आज निकलेगी भव्य ऐतिहासिक शोभायात्रा – – वहीं पांच अप्रैल को भी ब्रम्हऋषि संत शिरोमणि श्रीश्री 1008 श्री दादू दयाल जी महाराज के पुण्यप्रादूर्भव के उपलक्ष्य में 481वीं जयंती महोत्सव परम पावन दादूराम सत्यराम की ध्वनिमंत्र के साथ चैत्रसुदी अष्टमी को महंत लक्ष्मण दास स्वामी एवं महामण्डलेश्वर रामभजन दास स्वामी पुष्कर के सानिध्य में अलौकिक, धार्मिक आयोजन के साथ बड़े ही धूमधाम से किया जाएगा। इसके अंतर्गत सुबह 10 बजे श्री दादू दयाल जी की महाआरती, पूजा प्रसाद का वितरण होगा व सायं पांच बजे रामलीला मैदान से ढ़ोल नगाड़े आतिशबाजी के साथ ऐतिहासिक श्री दादू वाणी जी की शोभायात्रा निकलेगी जो पूरे शहर का परिभ्रमण करते हुए पुनः रामलीला मैदान दादू भवन पहुँचेगी इसके पश्चात पुरस्कार वितरण एवं अन्न प्रसाद का भव्य कार्यक्रम होगा। इसी तरह आगामी 6 अप्रैल को सुबह दस बजे दादू भवन में भव्य भजन कीर्तन का आयोजन होगा एवं 12.30 बजे से महाभंडारा प्रसाद होगा। वहीं श्री दादू द्वारा समिति ने समस्त श्रद्धालु क्षेत्रवासियों से इसमें शामिल होने का निवेदन किया है।

भव्यता देने में जुटे सदस्य – – शहर के श्री गुरु दादू द्वारा ट्रस्ट के श्रद्धालुओं द्वारा भव्यता के साथ गुरु दादू जयंती को विगत 56 वर्षों से मनाया जा रहा है। वहीं इस बार भी उनकी 481 वीं जयंती की पावन अवसर पर भव्य तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसे भव्यता देने में श्री दादू जी के सेवकगण दादू द्वारा ट्रस्ट अध्यक्ष राजेश दयाल, ट्रस्ट से अजय रतेरिया, प्रमोद आशाराम, सुरेश आशाराम, जयंती अध्यक्ष कौशल आशाराम, सचिव कमलेश रतेरिया, कार्यकारिणी से डॉ साहिल बंसल, विनायक गुप्ता, अधीश रतेरिया, गोलू आशाराम, प्रमोद अग्रवाल, कौशल अग्रवाल, मनन आशाराम सहित अनेक सदस्यगण भव्यता देने में जुटे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>