अन्य गतिविधियाँ

रोटरी क्लब रायगढ़ रॉयल ने बॉलीवुड सिंगर सुमेधा कर्महे के साथ यादगार रॉयल गरबा का किया आयोजन

रॉयल किंग बने हितेश मोटवानी, रॉयल क्वीन बनीं चाहत अग्रवाल,रॉयल ग्रुप विजेता बनी बंजारन ग्रुप

रायगढ़ – – शारदेय क्वांर नवरात्रि महापर्व की खुशी में नवमीं तिथि को शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल के सभी सदस्यों की अभिनव पहल से यादगार रॉयल गरबा 2024 नाइट्स का भव्य आयोजन पूरे पारिवारिक माहौल एवं भारतीय सभ्यता संस्कृति को तरजीह देते हुए बॉलीवुड सिंगर सुमेधा कर्महे व नामचीन कलाकारों की विशेष उपस्थिति में अग्रोहा धाम में किया गया। वहीं विजेता प्रतिभागियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ वित्तमंत्री ओपी चौधरी रायगढ़ विधायक ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ – – रॉयल गरबा के भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट रोटेरियन अमित जायसवाल, पीडीजी रंजीत सिंह सैनी, कार्यक्रम जूरी मेम्बर्स रोटेरियन पल्लवी जायसवाल, रोटेरियन पायल शब्द लॉट, रोटेरियन श्वेता शेखर साहू, श्रीमती राधा जालान, रोटरी रॉयल क्लब अध्यक्ष आशीष महमिया, सचिव अंकित अग्रवाल, प्रोग्राम डायरेक्टर रोटेरियन सुशील रामदास, को डायरेक्टर रोटेरियन संतोष अग्रवाल एवं क्लब के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों की विशेष उपस्थिति में अत्यंत ही खुशनुमा माहौल में दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात माता जगतजननी माँ भवानी की महाआरती हुई। जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने भाग लिया और महाआरती के बाद माता के जयकारे से समूचा अग्रोहा धाम गुंजायमान हो गया।

गणेश वंदना से आगाज – – रॉयल गरबा 2024 का यादगार व भव्य आयोजन का शुभारंभ कोलकाता से शिरकत किए इंडिया गॉट टेलेंट के फाइनलिस्ट नामचीन कलाकारों ने अपनी मनभावन प्रस्तुति भगवान गणेश की वंदना जय गणेशा से आगाज कर सर्वप्रथम ही कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। जिसे देखकर शहरवासी अत्यंत ही मुग्ध हो गए। इसके पश्चात बॉलीवुड के नामचीन सिंगर ने आधुनिक डेकोरेशन से सजे खूबसूरत मंच पर दस्तक दीं और मनभावन लाइट्स व मधुर संगीत के साथ जैसे ही सर्वप्रथम माता भवानी के मधुर गीत गुनगुनायीं गरबा के पारंपरिक वेशभूषा में सजे – धजे सभी गरबा प्रेमियों का मन गरबा के मधुर धुन संग निहाल होकर थिरकने लगा। इसी तरह हिट सांग घुंघट में चांद होगा, आंचल में चांदनी के बोल सुनते ही सभी मस्त थिरकने लगे। इसी तरह अनेक गीतों की मनभावन प्रस्तुति देकर बॉलीवुड सिंगर सुमेधा कर्महे ने रॉयल गरबा के आयोजन को यादगार बना दिया। जिसका शहरवासियों ने कार्यक्रम के समापन तक लाइव इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।

प्रतियोगिता का शानदार आयोजन – – रॉयल गरबा प्रतियोगिता के अंतर्गत रॉयल किंग, रॉयल क्वीन, बेस्ट ड्रेसअप, रॉयल बेस्ट ग्रुप विनर, रॉयल बेस्ट ग्रुप रनर अप, रॉयल बेस्ट ड्रेसअप ग्रुप, रॉयल बेस्ट थीम ग्रुप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के गरबा प्रेमियों ने गरबा के पारंपरिक वेशभूषा में सज धजकर अत्यंत ही उत्साह के साथ भाग लिया। वहीं इस प्रतियोगिता में रॉयल किंग का खिताब हितेश मोटवानी व रॉयल क्वीन का खिताब चाहत अग्रवाल व रॉयल बेस्ट ग्रुप बंजारन को मिला।

ओपी चौधरी ने किया सम्मानित – – कार्यक्रम के पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वित्त मंत्री ओपी रायगढ़ विधायक ने रोटरी रॉयल के इस भव्य आयोजन की सराहना की और क्लब के सभी सदस्यों को बधाई व उपस्थित सभी लोगों को नवरात्रि महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इसके पश्चात गरबा प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को वित्त मंत्री ओपी चौधरी, हर्ष न्यूज चैनल डायरेक्टर सुशील मित्तल,अध्यक्ष आशीष महमिया,सचिव अंकित अग्रवाल, प्रोग्राम डायरेक्टर सुशील रामदास, को डायरेक्टर संतोष अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट अमित जायसवाल, पीडीजी रंजीत सिंह सैनी ने मैडल, प्रतीक चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं कार्यक्रम के डायरेक्टर सुशील रामदास ने मुख्य अतिथि वित्त मंत्री ओपी चौधरी की बेहद सराहना करते हुए कहा कि आप अपना अनमोल समय निकाल हमारे कार्यक्रम में शरीक होकर आयोजन की गरिमा को बढ़ाए हैं। इसकी खुशी को अभिव्यक्त नहीं किया जा सकता। यूँ ही आपका स्नेह व अपनत्व क्लब के हम सभी सदस्यों को मिलता रहे। आपके इस अपनत्व व स्नेह के हम सभी आभारी हैं। जिससे माहौल और भी अत्यंत खुशनुमा हो गया।

लोगों ने की शानदार व्यवस्था की सराहना —रोटरी रॉयल के सभी सदस्यों ने शहरवासियों के लिए शानदार फूड्स जोन, बच्चों के लिए गेम्स जोन, सेल्फी जोन की व्यवस्था की थी। जिसकी दिल से सराहना शहरवासियों ने की व क्लब के सभी सदस्यों को इस यादगार आयोजन के लिए बधाई भी दी।

यह रहे लक्की ड्रा के विजेता – – रॉयल गरबा 2024 के यादगार व भव्य आयोजन के अंतर्गत डायमंड रिंग लक्की ड्रा का आयोजन भी किया गया। लक्की ड्रा वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने निकाले। जिसमें भाग्यशाली विजेता बने शहर के दरोगापारा निवासी अंकित अग्रवाल व मुकुट नगर निवासी रितिका अग्रवाल। वहीं यह आयोजन भी सभी के लिए बेहद खास रहा।

आयोजन को इन्होंने दी भव्यता – –रॉयल गरबा 2024 के भव्य आयोजन को भव्यता व सफल बनाने में प्रोग्राम डायरेक्टर रो.सुशील रामदास,क्लब प्रेसीडेंट रो.आशीष महमिया, को डायरेक्टर  रो.संतोष अग्रवाल,क्लब सचिव रो.अंकित अग्रवाल, डॉ मनीष बेरीवाल,विजय एनआर, ओमप्रकाश मोदी,पंकज गोयल (वकील),अशीष अरोरा, संदीप(सुनील टायर),मनोज अग्रवाल, अजय जैन,सुनील मित्तल,संदीप( नवदुर्गा), मयंक केडिया,रितेश सिंघल,गौरव अग्रवाल,राहुल बालाजी,अशोक गर्ग,चंचल साहू , शक्ति DPS, गौरव अग्रवाल, सौरभ बत्तीमर,अंकित कलानोरीया,अर्चित अग्रवाल, नवनीत अग्रवाल,मनीष गंगौर,मुकेश AR, अजय जिंदल,दयानंद अग्रवाल,दिलीप अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल,जोगेंद्र वर्मा,अनिल अग्रवाल, सूर्या अग्रवाल,डॉ अरुण केडिया,मुकेश RNB, राजीव गुप्ता,राकेश बंसल, विनय अग्रवाल,अमित रोमी,अमित गर्ग, नारायण अग्रवाल,संतोष भलोटिया,ज्योति अशीष महमिया,सिल्की अंकित अग्रवाल, कविता सुशील रामदास, प्रेमलता विजय एनआर,पूनम अशीष अरोरा सहित क्लब के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। वहीं संपूर्ण कार्यक्रम का शानदार मंच संचालन प्रो अंबिका वर्मा व डॉ मनीष बेरीवाल ने किया। जिससे उपस्थित लोग बेहद खुश हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>