9 को पंचायती धर्मशाला में निःशुल्क स्वच्छ मुख अभियान का आयोजन

रायगढ़ – – अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन छत्तीसगढ़ की अभिनव पहल से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से स्वच्छ मुख अभियान का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन युवक संघ रामनिवास टॉकीज चौक एवं इंडियन सोसाइटी ऑफ पीरियोडोंटोलॉजी बैनर के माध्यम से आगामी 9 मार्च को शहर के स्टेशन रोड़ स्थित पंचायती धर्मशाला में निःशुल्क किया जाएगा। वहीं इस कार्यक्रम में इंडियन सोसाइटी ऑफ पीरियोडोंटोलॉजी के अध्यक्ष डॉ सौरभ भंडारी, सचिव श्रुति भंडारी, कोषाध्यक्ष डॉ शीशम वर्मा, समन्वयक डॉ जितेन्द्र सराफ अपनी उपस्थिति से लोगों को स्वच्छ मुख संबंधी जानकारियां देंगे। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए युवक संघ के दीपक मित्तल 98274 01573 से संपर्क कर सकते हैं। वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन (छत्तीसगढ़) के प्रेसीडेंट कर्तव्य अग्रवाल, प्रमोद जैन, सचिव राकेश अग्रवाल व अमर सुल्तानिया सहित सभी सदस्यगण जुटे हैं।