अन्य गतिविधियाँ

लॉयंस क्लब प्राइड ने किया गवर्नर विजिट रीजन एवं आधिकारिक यात्रा का भव्य आयोजन


रायगढ़ – – लॉयंस क्लब प्राइड की अध्यक्ष श्रीमती आशा बेरीवाल ने बताया कि विगत 6 तारीख को सतना से साऊथ विहार  ट्रेन से डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम जे एफ लॉयन सुधीर जैन अपनी धर्म पत्नि लॉयन रश्मि जैन के साथ अधिकारिक यात्रा के लिए रायगढ पहुंचे। रायगढ के सभी लॉयन्स क्लबों के पदाधिकारियों द्वारा स्टेशन पर उनका आत्मीय स्वागत किया।

लॉयन्स प्राइड से अध्यक्ष आशा बेरीवाल चम्पा अग्रवाल तथा सायना मलिक ने स्वागत किया। इसी तरह विगत 7 तारीख को लॉयन्स क्लब रायगढ प्राइड कि आधिकारिक विजिट कि शुरूआत गौशाला में गौ माताओं को रोटी गुड खिलाकर  तथा दूध रखने के लिए सिल्वर टब आटा गुड गौशाला को दिया गया। वहीं गौशाला के गेट के बगल मे लॉयन्स प्रतीक्षालय स्थाई गतिविधी में कई वर्षो से बना हुआ है। वहीं एक जरूरतम॔द हैनडीकैप्ड बच्ची को व्हीलचेयर गवर्नर सर के हाथों दिलवाई गई। इसके पश्चात मदर टेरेसा मिशनरी मे 35 लेडीज (कार्डीगन) स्वेटर दिए गए। तथा सेव एवं फिनाइल दिया गया।वहीं शाम 7.30 बजे से होटल श्रेष्ठ मे गवर्नर विजिट रीजन एवम जोन की सयुंक्त अधिकारिक यात्रा शुरू हुई व वेलकम गीत के साथ फुल बरसाते हुए अतिथियों का स्वागत किया गया।

लॉयन्स प्रोटोकोल के अनुसार मंच संचालन करते हुए लॉयन स्नेहा चेतवानी ने अथितीयो को मंचासीन किया। दीप प्रज्वलित कर पुष्प गुच्छ से सभी का स्वागत किया गया।वहीं ध्वज वन्दना लायन सुधा अग्रवाल द्वारा पढी गई। उन्होंने बताया कि क्लब की BOD meeting गवर्नर सर के साथ रखी गई। जिसमे गवर्नर सर द्वारा बहुत सी बातों पर ध्यान आकर्षित किया गया।तत्पश्चात मंच से अध्यक्षीय उद्बोधन दिया गया। वहीं जोन चेयरपर्सन लॉयन सीए मनोज अग्रवाल ने बेहद शानदार स्पीच दी। रीजन चेयरपर्सन लॉयन लता अग्रवाल का सानिध्य पुरे समय रहा।वहीं डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला लॉयन रश्मि जैन के द्वारा क्लब को बेहद सम्मानीय शब्दो से अपना आशीर्वाद दिया।डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सर सुधीर जैन ने अपने उद्बोधन में क्लब के द्वारा किए गए कार्यो की सराहना की। जिसमें कलेक्टर सर के हाथों अध्यक्ष को मिला सम्मान और एक्टिवा रैली पर्यावरण पर स्टेशन चौक में लॉयन्स प्रतीक चिन्ह लगवाने तथा इतने डाक्टर्स का क्लब में होना जैसे अनेकों बातों पर खुश होते हुए अध्यक्ष आशा बेरीवाल तथा सदस्यों की प्रशंसा की। वहीं छः महीने में 60 गतिविधि जिसमें सामाजिक दायित्वों को निगम के साथ मिलकर किए कार्यो पर, लॉयंस प्राइड कि खूब तारीफ की। दस पर्सेंट शुद्ध मेम्बर्स ग्रोथ कि पिन देकर अध्यक्ष को सम्मानित किए।सभी मेम्बर्स को गवर्नर ने पिन भेंट की व 8 बच्चों ने नृत्य प्रस्तुति दी। सेवरन एवार्ड से लता अग्रवाल तथा लॉयन सुधा अग्रवाल सम्मानित हुई। वहीं अधिकारिक विजिट सम्पन्न होने के पश्चात सभी मेम्बर्स के साथ रश्मि जैन ने डांस सांग का आनन्द उठाया। धीरज गुरु के सुमधुर गीतों से   माहौल और खुशनुमा बन गया। डाॅ प्रशांत सक्सेना डाॅ मुकेश भारती,डाॅ नेहा अग्रवाल, डाॅ प्रकाश चेतवानी, पवन सिंह शिखा रात्रे, डाॅ प्रियंका सक्सेना, डाॅ सविता साव, डॉ सुनील रात्रे, सरिता रतेरिया द्वारा आभार व्यक्त किया गया।वहीं रीजन सचिव लायन मनीषा वर्मा भी थीं व सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर पल को यादगार बनाया गया। वहीं अध्यक्ष श्रीमती आशा बेरीवाल ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विजिट से बहुत कुछ सीखने को मिला। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सदस्यों की सहभागिता रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>