स्कूलों में किया गया छायादार व फूलदार 250 पौधे का रोपण

लॉयंस क्लब मिडटाउन की अभिनव पहल
रायगढ़ – – शहर की सामाजिक संस्था लॉयंस क्लब मिडटाउन के सदस्यों ने क्लब के पौधारोपण महाअभियान के अंतर्गत अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ओमी के विशेष मार्गदर्शन में व रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के पर्यावरण चेयरमैन लॉयन दयानंद अवस्थी के सानिध्य में शहर के नेतनागर के स्कूल , गुरुकुल स्कूल व बोईरदादर स्कूल में जाकर लगभग 250 पौधे का रोपण किए।



वहीं स्कूल के स्टॉफ सदस्यों व बच्चों की भी इसमें विशेष सहभागिता रही। स्कूल के बच्चों ने भी पौधारोपण के बाद इन्हें संरक्षित करने का संकल्प लिया। मिडटाउन अध्यक्ष लॉयन ओमप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि बारिश के मौसम में हम फिलहाल पौधारोपण कार्यक्रम को खास तरजीह दे रहे हैं साथ ही इस बारिश के मौसम में 11 हजार पौधारोपण करने का संकल्प भी लिए हैं। इस महाअभियान में रामदास द्रौपदी फाऊंडेशन के चेयरमैन लॉयन सुनील रामदास का विशेष सहयोग व फाउंडेशन के पर्यावरण चेयरमैन लॉयन दयानंद अवस्थी, टीम प्रमुख राम यादव सहित अनेक सदस्यों का भरपूर सकारात्मक सहयोग मिल रहा है ।वहीं पौधारोपण के इस महाअभियान को सफल बनाने में लॉयंस क्लब मिडटाउन के सभी सदस्यगण जुटे हैं।