अन्य गतिविधियाँ
योग को अपनाएं, जीवन को खुशहाल बनाएं

लॉयंस क्लब प्राइड ने किया योगाभ्यास
रायगढ़ – – लॉयंस क्लब रायगढ़ प्राइड अध्यक्ष लॉ. श्रीमती लता अग्रवाल एवं सदस्यों ने योग दिवस के उपलक्ष्य में विगत दिवस योगाभ्यास का आयोजन किया। वहीं सदस्यों ने डॉक्टर अंजू भारती फिजियोथेरेपिस्ट, अन्तरराष्ट्रीय योगा टीचर से अलग – अलग योगासन सीखे एवं उनके द्वारा सिखाए गए एवं उन्होंने योग के महत्व को बहुत ही सुन्दर तरीकों से समझाए साथ ही उन्होंने अच्छा संदेश भी दिए कि “जीवन को खुशहाल बनाना है, हमें योग को अपनाना है”,

“योग ही मानव मन की पीड़ाओं को मिटाता है “:वहीं योग दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष लॉयन लता अग्रवाल,सह अध्यक्ष लॉयन आशा बेरीवाल ,लॉयन चम्पा अग्रवाल,लॉयन नेहा अग्रवाल,लॉयन शिखा रात्रे,लॉयन सायना मलिक सहित सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।