बहनों ने प्रकृति एवं भाईयों की आरती पूजन कर भाई – बहन का पवित्र पर्व रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया

रायगढ़ – – स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर राजीव नगर रायगढ़ में रक्षाबंधन का पर्व विद्यालय के भैया – बहनों, आचार्य बन्धु भगिनीयों के द्वारा प्रकृति पूजन कर विद्यालय परिसर में लगे पेड़ों और भाईयों की कलाई में रक्षासूत्र बांधकर उल्लास पूर्वक मनाया गया।

भारतीय परम्परानुसार मां सरस्वती ओम् और भारत माता के समक्ष संस्था प्रमुख जगदेव प्रसाद पटेल प्राचार्य, श्याम लाल पटेल आचार्य और तीजा पटवा आचार्या के द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया। तत्पश्चात् मां सरस्वती की वन्दना कर बहिन खुशी यादव और भैया शिवांश होता के द्वारा आचार्य बन्धु भगिनीयों का तिलक रोली चंदन लगाकर स्वागत किया गया। रेवती मालाकार आचार्या,तीजा पटवा आचार्या, श्याम लाल पटेल आचार्य के द्वारा ऐतिहासिक और पौराणिक कथा भैया – बहनों के समक्ष सारगर्भित प्रेरक प्रसंग रखा गया। वहीं संस्था के प्राचार्य जगदेव प्रसाद पटेल के द्वारा भैया बहनों को संबोधित करते हुए रक्षाबंधन पर्व पर रचित कविता पाठ किया गया।

भारतीय परम्परानुसार विद्यालय के बहनों के द्वारा भाईयों को एक आसान पर बैठाकर आरती उतारी तिलक रोली चंदन लगाकर पूजा कर उनके कलाई में रक्षासूत्र बांधा। भैया बहनों के द्वारा पेड़ – पौधे की पूजा कर रक्षासूत्र बांधा गया। भाई – बहन का पवित्र पर्व रक्षाबंधन हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।येन बध्दो बली राजा दानवेन्द्रो महाबल:।तेन त्वाम् अभिबन्धामि रक्षे मा चल मा चल।।जिस रक्षा सूत्र से महान शक्तिशाली दानवेन्द्र राजा बलि को बांधा गया था,उसी सूत्र मै तुम्हे बांधती हूँ ,जो तुम्हारी रक्षा करेगा, हे रक्षा तुम स्थिर रहना,स्थिर रहना। वहीं इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य बन्धु – भगिनी एवं भैया – बहन हर्ष उल्लास के साथ भाई – बहन के अटूट प्रेम का बंधन का प्रतीक रेशम का डोर विद्यालय की आचार्या बहनों के द्वारा पुरूष आचार्यों को विधि विधान से पूजा कर रक्षासूत्र बांधा गया और उनके द्वारा मुंह मीठा कराया गया।