अन्य गतिविधियाँ
विक्रांत शर्मा का दुखद निधन

रायगढ़ – – शहर के लालटंकी निवासी मृदुभाषी विक्रांत शर्मा बाबू लेखपाल का आज पांच नवंबर को आकस्मिक दुखद निधन शाम 7 बजे रायपुर में हो गया। उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान से कल 6 नवंबर को सुबह 9.30 निकलेगी व कयाघाट मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार होगा। जिसमें शहर व समाज के लोग शामिल होकर अंतिम विदाई देंगे। ब्रम्हलीन विक्रांत शर्मा समाज के प्रति हमेशा समर्पित रहे व समाज के सभी कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते थे। उनके दुखद निधन से पूरे समाज में बहुत बड़ी क्षति हुई है। भगवान उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य व शांति दें। पूरा समाज उनके साथ है।