देश के सैन्य भाईयों के लिए भेजी गई राखियाँ

राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध नियंत्रण ब्यूरो रायगढ़ की पहल
रायगढ़ – – राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध नियंत्रण ब्यूरो रायगढ़ की जिला अध्यक्ष श्रीमती पूनम द्विवेदी ने विगत दिवस अपनी महिला सदस्यों के साथ मानवीय संवेदना का उत्कृष्ट परिचय देते हुए सैन्य भाई जवानों के लिए राखी भेजने का निर्णय लिया जो अपने परिवार से दूर देश की सेवा कर रहे हैं। वहीं इस पहल के तहत, उन्होंने महिला बाल विकास अधिकारी लक्ष्मी राम कश्यप को राखी सौंपी जो इसे शासन की ओर से जवानों तक पहुंचाएंगे।
इनकी रही उपस्थिति – – वहीं इस कार्यक्रम में गायत्री ठाकुर, विभा शर्मा और श्वेता शर्मा का विशेष योगदान रहा है। श्रीमती पूनम द्विवेदी की इस पहल का उद्देश्य जवानों के प्रति सम्मान और समर्थन व्यक्त करना है, जो अपने त्याग और मेहनत से देश की रक्षा कर रहे हैं।
करनी है समाज की सेवा – – राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध नियंत्रण ब्यूरो रायगढ़ जिलाध्यक्ष श्रीमती पूनम द्विवेदी ने कहा कि हमारी टीम ने इससे पहले भी कई सामाजिक और मानवाधिकार संबंधी मुद्दों पर काम किया है, इसमें महिला सम्मान दिवस के अवसर पर महिलाओं और बालिकाओं का सम्मान करना और वृद्धाश्रम में जाकर बुजुर्गों की सेवा करना। इस टीम का उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और मानवाधिकारों की रक्षा करना है।