अन्य गतिविधियाँ

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मुख्य आतिथ्य में राष्ट्रीय किकबाक्सिंग प्रतियोगिता सम्पन्न

खेल मंत्री टंक राम वर्मा एवं सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बढ़ाया उत्साह

रायगढ़ – – वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के मार्गदर्शन में किकबॉक्सिंग एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ द्वारा राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता 2025 का आयोजन बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम रायपुर में विगत 16 से 20 जुलाई 2025 तक किया गया। उक्त प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 1500 खिलाड़ीयो, प्रशिक्षकों एवं ऑफिसियल ने किकबॉक्सिंग की सभी विधाओं पाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट,किक लाइट, फूल कांटेक्ट, लोकिक, के-वन , म्यूजिकल फार्म्स एवं क्रिएटिव फार्म्स में हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगन लाल मुंदड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा एवं महासचिव आकाश गुरुदीवान  ने बताया कि उक्त  प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग के महिला पुरुष खिलाड़ियों ने विभिन्न वजन वर्गो में हिस्सा लिया। राज्य के 88 खिलाड़ियों एवं 14 ऑफिशियल्स ने उक्त प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर 8 स्वर्ण,13 रजत एवं 37 कांस्य सहित 58 पदक जीतकर देशभर में छठवां स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर खेल मंत्री श्री टंक राम वर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। समापन एवं पुरस्कार विवरण समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया। दोनों ही अवसर पर पुलिस बैंड की धुन पर सभी राज्यों ने शानदार मार्च पास का प्रदर्शन किया। रायगढ़ जिले के रायगढ़ किकबाक्सिंग एकेडमी के 4 खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण, 1 कांस्य पदक जीतकर जिले और प्रदेश को गौरवान्वित किया है। परिणाम इस प्रकार रहे। ममता सिंह ठाकुर स्वर्ण एवं कांस्य, मनोज दास कसेरा प्रतिभागी, रोशन यादव प्रतिभागी, रोशन तिवारी  प्रतिभागी। वहीं इस अवसर पर किकबाक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगनलाल मूंदड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, महासचिव आकाश गुरुदीवान, एवं रायगढ़ किकबॉक्सिंग़ सचिव अमरदीप सिंह एवं रायगढ़ किकबॉक्सिंग संस्थापक जय यादव ने खिलाड़ियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की और सभी खेलप्रेमियों ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>