वी क्लब रायगढ़ प्रेरणा ने मनाया चिकित्सक डे व सीए डे

सम्मानीय चिकित्सकों व सीए का किया सम्मान
रायगढ़ – – वी क्लब द एसोसिएशन ऑफ इंडिया की अभिनव पहल से शहर के वी क्लब रायगढ प्रेरणा समयानुसार अनेक सामाजिक हित के कार्यक्रम करते हैं और क्लब का कार्यकाल पूरा होने के बाद नयी कार्यकारिणी का गठन करते हैं। सदस्यों ने इस बार भी गठन करने के बाद अपने 2024- 25 के नये कार्यकाल की शुरुआत में डॉक्टर डे, सी ए डे और ग्रीन डे से की गई। वहीं रायगढ़ प्रेरणा वी क्लब के के सदस्यों ने आयोजित डॉक्टर डे व सीए डे के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया।



इनका हुआ सम्मान – – वहीं इस कार्यक्रम के अन्तर्गत रामभाठा में डॉ काकोली पटनायक, रायगढ़ स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ रोज मैरी एवं स्वास्थ्य सहकर्मी तथा सीए संजय सोनी का पुष्प गुच्छ,पौधे व मिठाई भेंटकर सम्मान किया। इस कार्यक्रम से सभी सदस्यगण बेहद खुश हुए।
इनकी रही उपस्थिति – – कार्यक्रम को सफल बनाने में वी क्लब की पूर्व एरिया आफिसर श्वेता शर्मा, अध्यक्ष विभा शर्मा, गायत्री ठाकुर, सुशीला शर्मा, मोना शर्मा, सुनीता सोनी सहित अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा ।
