परशुराम जयंती शोभायात्रा में कान्य कुब्ज ब्राह्मण समाज ने शीतल पेय बांटा

रायगढ़ – – अक्षय तृतीया एव भगवान परशुराम जयंती के शुभ अवसर पर रायगढ़ में सर्व ब्राह्मण समाज ने भगवान परशुराम जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली । यह शोभायात्रा परशुराम मंदिर हंडी चौक से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए प्रारम्भ स्थल पर वापस पहुंची।इस शोभायात्रा का सर्व समाज ने यथाशक्ति स्वागत किया । इस अवसर पर विभिन्न झांकियों के साथ ढोल ताशे की टोली चल रही थी । हजारों की भीड़ का स्वागत रायगढ़ के कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज ने श्याम टाकीज चौक पर शीतल पेय पिला कर किया । इस पुनीत कार्य में सभी का सहयोग प्राप्त हुआ और शोभायात्रा में शामिल सभी श्रृद्धालुओं की तृष्णगी शांत हुई । इस सेवा कार्य में समाज के सभी स्त्री पुरषों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । इसमें प्रमुख रूप से कांन्य कुब्ज ब्राह्मण महिला समिति ने भी सहयोग दिया इनमें सहभागी रहीं रुचि शुक्ला, विभा बाजपेयी, मंजू अवस्थी, नीता शुक्ला, विस्मिता मिश्रा, निकिता दुबे,संगीता बाजपेयी,अल्का बाजपेयी,ज्योति अग्निहोत्री,श्री मती पाण्डे , शुभी बाजपेयी तथा कान्य कुब्ज ब्राह्मण समाज से सुधीश बाजपेयी ,डॉ.दयानंद अवस्थी ,कमल कांत दीक्षित धरनी धर बाजपेयी ,राजा बाजपेयी ,प्रशांत मिश्रा ,रमेश शुक्ला ,सुरेश शुक्ला ,रविकांत पांडे ,अमित शुक्ला (पुलिस निरीक्षक)राजेश शुक्ला गुल्ली,वीरू बाजपेयी ,अखिलेश बाजपेयी ,दयासागर मिश्रा शिबू दशरथ दीक्षित, विशाल बाजपेयी आदि ने पंडाल में शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को शीतल पेय बांट कर सेवा प्रदान की ।