विश्व हिंदी परिषद शैक्षणिक प्रकोष्ठ रायगढ़ अध्यक्ष डॉ. मनीषा अवस्थी व श्रीमती मंजू अवस्थी उपाध्यक्ष नियुक्त

रायगढ़ – – विश्व हिंदी परिषद (नई दिल्ली) ने डॉ. मनीषा अवस्थी को विश्व हिंदी परिषद शैक्षणिक प्रकोष्ठ, रायगढ़ जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया है। साथ ही, श्रीमती मंजू अवस्थी को इसी प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
यह घोषणा विश्व हिंदी परिषद, छत्तीसगढ़ शैक्षणिक प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ. संगीता बनाफर (बिलासपुर) ने की। डॉ. बनाफर ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को नई दिल्ली से जारी नियुक्ति पत्र सौंपकर शुभकामनाएं दीं। संप्रति डॉ.मनीषा अवस्थी रायगढ़ स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान साधुराम विद्या मंदिर में हिंदी विषय (पीजीटी) की शिक्षिका हैं साथ ही वो कवयित्री के रूप में भी अपनी पहचान रखती हैं।

उनकी स्वयं की प्रकाशित चार पुस्तकें है और अनेक साझा संग्रह में नियमित रूप से रचनाओं का प्रकाशन जारी है । अनेक स्थानीय ,राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें उनके साहित्यिक योगदान हेतु सम्मानित किया जा चुका है । पूर्व में डॉ.मनीषा अवस्थी रायगढ़ आकाशवाणी में युववाणी कार्यक्रम में प्रस्तोता के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुकीं हैं।

वहीं श्रीमती मंजू अवस्थी माध्यमिक शाला कोटमार,रायगढ़ में शासकीय शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं ।रायगढ़ के प्रमुख साहित्यिक ,सांस्कृतिक मंच से जुड़ी हुईं हैं, अनेक सामाजिक, धार्मिक संगठनों के साथ जुड़कर समाज सेवा के कार्य कर रही हैं, कई वर्षों तक आकाशवाणी रायगढ़ से जुड़कर वनिता विहार कार्यक्रम के प्रस्तोता के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं साथ ही रायगढ़ जिले के टीचर एसोसिएशन की जिला प्रभारी भी हैं।
विश्व हिंदी परिषद एक प्रमुख संगठन है जो हिंदी को विश्व भाषा बनाने और भारत को विशिष्ट पहचान दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह संस्था हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए प्रतिबद्ध है और हिंदी शिक्षण को बढ़ावा देने के साथ-साथ दुनिया भर में एकता और अखंडता स्थापित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करती है। परिषद समय-समय पर हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों एवं गोष्ठियों का आयोजन भी करती रही है।