कला - साहित्य

आया जेठ मास

( शंकर छंद आधारित 16/10)

भीषण गर्मी से व्याकुल है, आया जेठ मास।
पंछी सारे देख रहे हैं, कैसे बुझे प्यास ।

दाना पानी रखो सकोरे, थोड़ी रखो छांँव ।
लू की लपटें जला रही है, रखते धरा पांँव।।
कब आए आषाढ़ महीना, सब लगाएँ आस।
भीषण गर्मी से व्याकुल है आया जेठ मास।।

चूँ – चूँ करते पंछी सारे, ढ़ूँढ़े नीर बूँद।
बिन पानी के देखो कैसे, नैनन लिए मूँद।।
थोड़ा दे दो दाना पानी, आए तभी सांँस ।
भीषण गर्मी से व्याकुल है आया जेठ मास ।।

काट – काट कर जंगल सारे, मानव करे भोग।
बिना छांँव के पंछी तड़पे, आया विकट योग।।
जल जंगल को चलो बचाएँ ,करें उपाय खास ।
भीषण गर्मी से व्याकुल है, आया जेठ मास।।

आशा मेहर “किरण”
रायगढ़ छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>