सरस्वती शिशु मंदिर राजीव नगर रायगढ़ में आचार्य भारती गठित

सरस्वती शिशु मंदिर राजीव नगर रायगढ़ में आचार्य भारती गठित रायगढ़ – – शिक्षा और संस्कार की अग्रणी संस्था सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय राजीव नगर रायगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2025 – 26 में विद्यालयीन कार्य – व्यवस्थाओं के सफल संचालन सुचारू रूप से हो, इस दृष्टिकोण से विद्यालय के प्राचार्य जगदेव प्रसाद पटेल के द्वारा आचार्य भारती का गठन विद्यालय के आचार्य की मौजूदगी किया गया। जिसमें कविता तिवारी आचार्या की ओर शिशु भारती, बागवानी, चिकित्सा (आरोग्य भारती) , खोया- पाया , गीत प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी प्रकार तीजा पटवा आचार्या की ओर संस्कृति बोध परियोजना , स्वच्छता , भोजन – जल , पाक्षिक वर्ग, उत्कृष्ट विद्यालय, विद्वत परिषद,विजया लक्ष्मी पटेल आचार्या की ओर साज – सज्जा, शारीरिक सहायक , प्रार्थना वंदना सहायक , सांस्कृतिक उत्सव सहायक कार्यालय सहायक , कुबेर लाल माली आचार्य की ओर परीक्षा माध्यमिक विभाग , शारीरिक , खेल , अनुशासन , वाहन प्रमुख,घोष प्रमुख , प्रचार- प्रसार प्रमुख , रेवती मालाकार आचार्या की ओर सांस्कृतिक – उत्सव , प्रार्थना – वंदना , संगीत शिक्षा , हस्तलिखित पत्रिका , रजनी थवाईत आचार्या की ओर पुस्तकालय , वाचनालय , शोध , नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा , कार्यालय सहायक , सुषमा होता आचार्या की ओर वस्तु भण्डार , शिशु भारती , शोध सहायक , नि: शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण प्रभारी , उपस्कर , संस्कृति महोत्सव (बौद्धिक प्रमुख) , संस्कृत प्रमुख , दीपिका साहू आचार्या की ओर छात्रवृत्ति ,पूर्व छात्र परिषद , नवाचार , विज्ञान परिषद , तकनीकी शिक्षा , प्रायोगिक , आर.टी. ई., किशोर भारती , उजाला साहू आचार्या की ओर गणित परिषद , बालिका शिक्षा , गणित परिषद , वैदिक गणित प्रमुख , स्वच्छता सहायक , शिक्षण सहायक सामग्री , योगिता राठौर आचार्या की ओर सेवा भारती , गणित परिषद सहायक , साज – सज्जा सहायक , उपस्कर सहायक , हस्त लिखित पत्रिका सहायक , अंजू चन्द्रा आचार्या की ओर बाल भारती , विद्युत विभाग , चिकित्सा सहायक , भोजन जल सहायक , योग प्रमुख , साज – सज्जा , ममता वंजारी आचार्या की ओर डाटा एंट्री , तकनीकी शिक्षा , कम्प्यूटर , देवपुत्र पत्रिका , पत्राचार आवक – जावक सहायक , तृप्ति ओगले लिपिक आचार्या की ओर कार्यालय लेखा प्रमुख , व्यवस्था विभाग , आपूर्ति विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उक्त जानकारी प्रचार – प्रसार प्रमुख कुबेर लाल माली आचार्य ने दी।