अन्य गतिविधियाँ

महाराजा अग्रसेन के दान धर्म के मार्ग का अनुशरण कर रहा अग्र समाज :- जीवर्धन चौहान

शहर में अग्रसेन जयंती महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन

अग्रसेन प्रीमियर लीग का कार्यक्रम का महापौर जीवर्धन संयोजक सुनील लेंध्रा व अध्यक्ष अनूप रतेरिया के कर कमलों से शुभारंभ

प्रतियोगिता से खिलाड़ियों में है अभूतपूर्व उत्साह

अनवरत दस दिनों तक होंगी विविध प्रतियोगिताएँ

रायगढ़ :- शहर का अग्र समाज महाराजा अग्रसेन के बताए सिद्धांतों का अनुशरण कर रहा है। उक्त बाते महापौर जीवर्धन चौहान ने अग्र कुलदेव महाराजा अग्रसेन जी की 5149 वीं जयंती को ऐतिहासिक क्रिकेट प्रतियोगिता के उदघाटन के दौरान कही। मंच से उन्होंने सुनील लेंध्रा के समाजिक योगदान को मिशाल बताते हुए कहा दानवीर सेठ किरोड़ीमल की नगरी में इस समाज में दान की परम्परा को अक्षुण्ण बनाए रखा । कार्यक्रम के संयोजक सुनील लेंध्रा, अध्यक्ष अनूप रतेरिया, अशोक अग्रवाल (ब्लूचीप) मनीष पालीवाल,उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल (दवाई) कमलेश रतेरिया, आर्यन अग्रवाल,प्रचार प्रसार प्रमुख अधीश रतेरिया, ऐश अग्रवाल, महिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा महमिया, कविता बेरीवाल, उपाध्यक्ष रीना बापोड़िया, शालू गोयल, कशिश अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में भव्यता दी जा रही है। जिसमें समाज के सभी लोग बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं। कार्यक्रम संयोजक सुनील लेंध्रा व अध्यक्ष अनूप रतेरिया ने रिबन काटकर प्रीमियर लीग का किया शुभारंभ महाराजा अग्रसेन जयंती की खुशी में आयोजित आईपीएल की तर्ज पर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आज शहर के मिनी स्टेडियम में सुबह 10. 30 बजे कार्यक्रम के संयोजक सुनील अग्रवाल लेंध्रा, अध्यक्ष अनूप रतेरिया, मुकेश मित्तल, बजरंग अग्रवाल लेंध्रा, अनूप बंसल प्रदीप गर्ग, महिला अध्यक्ष कविता बेरीवाल, कशिश अग्रवाल और समाज के अन्य गणमान्य नागरिकों की विशेष उपस्थिति में ढ़ोल नगाड़े, आतिशबाजी व महाराजा अग्रसेन जी के जयकारे के साथ कार्यक्रम संयोजक सुनील लेंध्रा व अध्यक्ष अनूप रतेरिया ने रिबन काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर जीवर्धन चौहान, सभापति डिग्रीलाल साहू, पूर्व पार्षद सुरेश गोयल, पार्षद बबुआ, पार्षद अमित शर्मा भी शामिल हुए। जिनका कार्यक्रम के संयोजक सुनील अग्रवाल लेंध्रा व अध्यक्ष अनूप रतेरिया ने गुलदस्ता भेंटकर आत्मीय स्वागत किया। वहीं इस अवसर पर महापौर जीवर्धन चौहान, सभापति डिग्रीलाल साहू ने अग्रसेन आयोजन समिति के सभी सदस्यों को शानदार आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं व आयोजन की बेहद सराहना की। वहीं कार्यक्रम के संयोजक सुनील अग्रवाल लेंध्रा ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की अपील करते हुए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी।

पर्पल टीम ने जीता टॉस – – शुभारंभ के पश्चात कार्यक्रम संयोजक सुनील लेंध्रा, अध्यक्ष अनूप रतेरिया ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों से परिचय ले उनका आत्मीय स्वागत किया व उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। अग्रसेन जयंती आयोजन समिति की महिला अध्यक्ष कविता बेरीवाल ने सिक्का उछालकर टॉस फेंके।जिसमें पर्पल वैली ग्रुप को पहली फिल्डिंग का अधिकार मिला। इसके पश्चात रोमांचक मैच का दौर शुरु हुआ और उपस्थित खिलाड़ियों ने इसका भरपूर आनंद लिया। वहीं आज के इस प्रतियोगिता में पर्पल वैली और हर – हर महादेव के मध्य पहला मैच खेला गया जिसमें पर्पल वैली मैच को जीत मिली। इसी तरह दूसरा मैच रायगढ़ राइडर और सीए चैंपियन के मध्य खेला गया जिसमें सीए चैंपियनशिप टीम की जीत हुई। व तीसरा मैच श्याम राइडर्स और अग्रसेन सुपर किंग्स के मध्य खेला गया। भव्यता देने में क्रिकेट टीम के प्रभारी मुकेश गोयल प्रखर प्रवक्ता, हेमंत गोयल, अनूप बंसल, विनोद महमिया, विशाल सिंघानिया, रितेश गोयल, अमन बंसल जूटमिल, राकेश बापोड़िया, दिनेश अग्रवाल महामाया, राहुल अग्रवाल वृंदावन व आदित्य बेरीवाल सहित समिति के अनेक सदस्यगण जुटे हैं। वहीं क्रिकेट टीम के प्रभारी मुकेश गोयल प्रखर प्रवक्ता ने बताया कि मौसम के अनुरुप प्रतियोगिता आयोजित होगी। कुल 128 खिलाड़ी व 16 टीम भाग ले रहे हैं। जिसमें एक तरफ 8 खिलाड़ी होंगे और सात खेलेंगे एक एक्स्ट्रा रखा गया है।

अग्र प्रतिनिधियों का किया गया सम्मान – – आयोजन समिति के प्रचार प्रसार प्रमुख अधीश रतेरिया ने बताया कि जयंती महोत्सव आयोजन के अंतर्गत आज शाम चार बजे शहर के मिनी स्टेडियम में अग्र कुलदेव महाराजा अग्रसेन जी की पूजा- अर्चना व दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर भव्य जयकारे और ढ़ोल नगाड़े के साथ सम्मान समारोह का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि अग्र समाज के वरिष्ठ सदस्य समाजसेवी राधेश्याम लेंध्रा और विशिष्ट अतिथि बालकिशन केडिया, सत्यनारायण अग्रवाल सत्तू, राजेन्द्र अग्रवाल मुकेश मित्तल, महादेव अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल सहित अनेक उपस्थिति अतिथियों का शाल, गुलदस्ते से आत्मीय सम्मान व स्वागत किया गया। उन्होंने महाराजा अग्रसेन जयंती कार्यक्रम को भव्यता देने वाले सभी सहयोगियों को शुभकामनाएं दी। वहीं श्याम मंडल अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेंध्रा ने भी सभी सदस्यों को भव्यता देने के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। अतिथियों की विशेष गरिमामयी उपस्थिति में अग्र सामाजिक संस्थाओं के अग्र प्रतिनिधियों जिसमें अग्रोहा धाम ट्रस्ट – सुशील मित्तल, अग्रवाल सम्मेलन सागर महमिया, श्याम मंडल बजरंग लेंध्रा, अग्रसेन सांझा चुल्हा सुशील रामदास,, पंचायती धर्मशाला गोपाल अग्रवाल वकील, लॉयंस क्लब मिडटाउन ओमप्रकाश अग्रवाल ओमी, लॉयंस क्लब सिटी रामनिवास मोड़ा, जेसीआई आकाश अग्रवाल दुल्हन, युवक संघ सुरेश गोयल, रोटरी क्लब रॉयल दयानंद अग्रवाल, रक्तवीर परिवार विमल अग्रवाल, गौतम अग्रवाल, ब्लड डोनर ग्रुप अमितेष गर्ग, दादी समिति दर्पणा सिंघल पार्क सिटी, श्याम सखी मंडल बबीता लेंध्रा, श्याम महिला इकाई मंजू अग्रवाल चिराग, अग्रवाल सम्मेलन महिला इकाई रीना बापोड़िया, दिव्य शक्ति कविता बेरीवाल, राइस मिल एसोसिएशन संतोष अग्रवाल, स्पंज आयरन एसोसिएशन कमल अग्रवाल रायगढ़ इस्पात, मित्र कला मंदिर प्रिंस अग्रवाल, अखिल भारतीय महिला समारोह सम्मेलन शोभा अग्रवाल, दादू सेवा समिति राजेश अग्रवाल दयाल, मित्र कला महिला समिति मीना अग्रवाल, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन दीपक मित्तल, श्याम सरकार करण सरकार, श्याम दीवाने अमन अग्रवाल, श्याम अखाड़ा परिवार – मुकेश गोयल, गोगा बाबा कला समिति गुलाब जैन, रोटरी क्लब रायगढ़ स्टील सिटी कमलेश अग्रवाल, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन पूजा आशाराम, युवा अग्रवाल मंच दिनेश गर्ग, टीम अग्रसर डॉ साहिल बंसल, मारवाड़ी युवा मंच आशीष डोरा, मारवाड़ी युवा मंच ग्रेटर अनुज अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच रायगढ़ सिटी विकास केडिया, अमर अग्रवाल व श्याम सेवा सरकार संजय अग्रवाल ऑटो सेंटर सहित अनेक सदस्यों का बेहद खुशनुमा माहौल में भव्य आत्मीय स्वागत व सम्मान किया गया। वहीं संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन शालू गोयल और तरुण अग्रवाल ने शानदार ढंग से किया ।

महाराजा अग्रसेन रक्तदान शिविर – – – श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव 2025 के अंतर्गत 13 सितंबर को सुबह 10 बजे से रेड क्वीन हॉल में महाराजा अग्रसेन रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। जिसे भव्यता देने में इस शिविर के प्रभारी विमल अग्रवाल (रक्तवीर), अमितेष गर्ग, राहुल अग्रवाल, जितेन्द्र अग्रवाल (जीव) विनय अग्रवाल, आकाश अग्रवाल व रक्तवीर परिवार के सभी सदस्यगण जुटे हैं।

मनभावन होंगी सात प्रतियोगिताएँ – – मीडिया प्रभारी ऐश अग्रवाल ने बताया कि जयंती महोत्सव के दूसरे दिन 13 सितंबर को रेड़ क्वीन में ही दोपहर तीन बजे ह्युमन लूडो, दोपहर तीन बजे बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता, दोपहर तीन बजे साँप सीढ़ी, शाम चार बजे पिट्ठूल, शाम पाँच बजे स्नूकर, शाम चार बजे बैडमिंटन व शाम पांच बजे पिकल बॉक्स सामान्य पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित होगी। जिसे भव्यता देने में सभी प्रतियोगिता के प्रभारीगण जुटे हैं। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए प्रतियोगीगण रेड क्वीन में आकर प्रभारियों से संपर्क कर सकते हैं। वहीं महाराजा अग्रसेन जयंती के आयोजन को भव्यता देने में अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के सभी सदस्यगण और अग्र समाज के सभी उम्र के सदस्यगण बेहद उत्साह के साथ जुटे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page