01
01
01
01
previous arrow
next arrow
01
01
01
01
previous arrow
next arrow
01
01
01
01
previous arrow
next arrow
01
01
01
01
previous arrow
next arrow
01
01
01
01
previous arrow
next arrow
अन्य गतिविधियाँ

वी क्लब की डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट की अधिकारीक यात्रा व एरिया कॉन्फ्रेंस “नीरज” का हुआ भव्य आयोजन

रायगढ़। दि एसोसिएशन ऑफ वी क्लब्स ऑफ़ इंडिया डिस्ट्रिक्ट 323 – G3 {2023 24} की आधिकारिक यात्रा व कॉन्फ्रेंस स्थानीय अंश इंटरनेशनल होटल में विगत दिवस शानदार रूप में आयोजित किया गया था। स्थानीय होटल अंश में मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट वी अनिता अग्रवाल भिलाई से पहुंची थीं उनके साथ एरिया 1 भिलाई की एरिया ऑफिसर सुनीता शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंची थीं। इसी तरह विशिष्ट अतिथियों में रायगढ़ एडिशनल एस पी मैडम श्रीमति सुरेशा चौबे, आर. एल हॉस्पिटल से डॉक्टर प्रिया अग्रवाल स्त्री रोग विशेषज्ञ उपस्थित थीं।

दीप प्रज्ज्वलन से शुभारंभ

कार्यक्रम की अध्यक्षता एरिया – 4 की एरिया ऑफिसर वी श्वेता नीरज शर्मा के द्वारा की गई सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई। साथ ही ध्वज वंदना रीता पोटवानी खरसिया के द्वारा की गई। तत्पश्चात गणेश वंदना का नित्य नन्ही गुड़िया मायरा शर्मा के द्वारा प्रस्तुत की गई स्वागत की कड़ी में सर्वप्रथम स्वागत नित्य प्यारे बच्चे वाची शर्मा और शुभी शर्मा के द्वारा प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात अतिथियों को मंच पर आसीन कराया गया सर्वप्रथम तिलक लगाकर स्वागत माला पहनाकर श्रीफल देकर पुष्प गुच्छ के साथ भव्य स्वागत सभी अतिथियों का किया गया।

सभी क्लबों के कार्यों की सराहना

कार्यक्रम की सिरमौर से कार्यक्रम की शुरुआत करने की आज्ञा लेकर आशा ने मंच संचालन और कार्यक्रम की शुरुआत की सर्वप्रथम एरिया ऑफिसर का जीवन परिचय वी पूनम द्विवेदी के द्वारा पढ़ा गया इसके पश्चात एरिया ऑफिसर श्वेता जी का उद्बोधन प्रारंभ हुआ उन्होंने सभी अतिथियों का गर्म जोशी से स्वागत भाषण दिया शेरो शायरी के अंदाज में और सभी पांचो क्लबों का इस कार्यक्रम में बहुत-बहुत स्वागत किया अपने उद्बोधन में एरिया ऑफिसर ने कार्यक्रम के सिरमौर डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेन्ट वी अनीता के दिशा निर्देशन में एरिया ऑफिसर का पदभार का निर्वहन किया इसमें सभी क्लबों की कार्य प्रणाली को सराहा व अपने एरिया ऑफिसर के अनुभव को साझा किया उन्होंने अपने उद्बोधन ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट से उन्हें बहुत ही सहयोग व प्यार मिला और उन्हें इस एरिया ऑफिसर के कार्यकाल में कोई भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा भविष्य में भी मेरे द्वारा इसी प्रकार सराहनी कार्य किए जाएंगे अपने इन्हीं शब्दों के साथ उन्होंने अपने शब्दों को विराम दिया।

प्रतिवेदन का हुआ वाचन

एरिया ऑफिसर के उद्बोधन के बाद सचिव प्रतिवेदन सभी क्लब अध्यक्षों के द्वारा पढ़ा गया जिसको बहुत ही अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया तत्पश्चात डिस्ट्रिक्ट के पदाधिकारी का उद्बोधन हुआ सम्मानित अतिथियो का विशिष्ट अतिथियों का उद्बोधन हुआ उद्बोधन के अंत में कार्यक्रम की सिरमोर डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अनिता अग्रवाल ने अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया। उसके पहले उनका भी जीवन परिचय आशा बेरीवाल के द्वारा पढ़ा गया। वहीं अनिता अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी क्लब के कार्य शैली बहुत अच्छी रही इस वर्ष उन्होने पर्यावरण की सुरक्षा और समाज के उत्थान के लिए क्लब द्वारा कार्य निरंतर किया जाए इसकी जानकारी दी उन्होंने अपने उद्बोधन में आगामी 15 – 16 जून को वी डिस्ट्रिक्ट की कॉन्फ्रेंस व शपथ ग्रहण समारोह महेंद्रगढ़ में कराया जा रहा है कि जानकारी भी सभी क्लब्स को दी और सभी को आमंत्रित किया। वहीं डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट ने सभी पांचो क्लब के कार्यों को और एरिया ऑफिसर के कार्यों को कॉन्फ्रेंस मे सराहा और एरिया कॉन्फ्रेंस नीरज के लिए एरिया ऑफिसर श्वेता शर्मा को बहुत-बहुत बधाइयां दी और आगे भी इसी तरह सेवा कार्य करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया।

अवार्ड सम्मान का शानदार कार्यक्रम

इसके पश्चात सभी पांचो क्लब्स के द्वारा बैनर प्रेजेंटेशन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट और एरिया ऑफिसर के समक्ष मध्यान्ह भोजन के बाद अवार्ड वितरण का कार्यक्रम एरिया ऑफिसर श्वेता शर्मा के द्वारा कराया गया। जिसमें सभी क्लबों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया सर्वप्रथम क्लब के पदाधिकारी को सम्मानित किया गया जिसमें सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष सेवा गतिविधि वी विभा शर्मा वी क्लब रायगढ़ प्रेरणा सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष प्रशासनिक वी अंजू गबेल वी क्लब खरसिया सिटी अति सक्रिय अध्यक्ष वी अर्चना मिश्रा वी क्लब अपराजिता डबरा श्रेष्ठ ऊर्जावान अध्यक्ष वी क्लब आशा बेरीवाल वी क्लब स्माइल रायगढ़ की श्रेष्ठ अध्यक्ष विभावरी ठाकुर जी वी क्लब सारंगढ़ क्लब सचिन अवार्ड की कड़ी में 5 स्टार सचिव का अवार्ड वी ललित अग्रवाल खरसिया ऊर्जावान सचिव सी मोना शर्मा प्रेरणा रायगढ़ सक्रिय सचिव वी सावित्री चंद्र डबरा अपराजिता अति सक्रिय सचिव वी कमलेश अग्रवाल रायगढ़ स्माइल अति सक्रिय सचिव वी अंजू तिवारी क्लब सारंगढ़ कोषाध्यक्ष के अवार्ड की कड़ी में श्रेष्ठ कोषाध्यक्ष वी दुर्गा अग्रवाल खरसिया सिटी सक्रिय कोषाध्यक्ष वी पूनम द्विवेदी प्रेरणा रायगढ़ सक्रिय कोषाध्यक्ष वी चंपा अग्रवाल स्माइल रायगढ़ सक्रिय कोषाध्यक्ष वी सपना केशरवानी क्लब सारंगढ़ सक्रिय कोषाध्यक्ष वी रेवती केवर्ट अपराजिता डभरा माइक्रो चेयरपर्सन की कड़ी में माइक्रो चेयरपर्सन अन्यादान वी अनीता शिव अग्रवाल खरसिया सिटी माइक्रो चेयरपर्सन भूख से राहत वी पूनम सौमित्र डभरा अपराजिता माइक्रो चेयरपर्सन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वी गीता पटेल क्लब डबरा अपराजिता माइक्रो चेयरपर्सन जन सेवा वी अर्चना मिश्रा अपराजिता डबरा माइक्रो चेयरपर्सन स्वास्थ्य एवं शिक्षा वी सरिता ध्रुव अपराजिता डबरा डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन की कड़ी में अवार्ड डिस्ट्रिक्ट. चेयरपर्सन निर्धन सहायता वी प्रतिमा केसरवानी क्लब सारंगढ़ डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन अन्यादान वी रंजीत कानूनगो क्लब सारंगढ़ डि चेयरपर्सन गौ सेवा वी सुधा अग्रवाल सिटी डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन बालिका शिक्षा वी अंजू कबीर खरसिया, सिटी डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन गौ सेवा वी रेवती देवी केवत डभरा डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन स्कूलिंग वी कांति चंद्र अपराजिता डभरा डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन अनुदान वी मधुरी चंद्रा अपराजिता डभरा डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन महिला स्वरोजगार वी मोनिका, कर्ज अपराजिता डभरा एरिया एडवाइजर वी आशा बेरीवाल स्माईल क्लब रायगढ़ एरिया सचिव वी संगीता शर्मा (गुरु कृपा) वी क्लब प्रेरणा रायगढ़ श्रेष्ठ सेवा सम्मान रीता पोटवानी, खरसिया सिटी श्रेष्ठ बैनर प्रेजेंटेशन वी क्लब अपराजिता डभरा व स्माईल क्लब, बेस्ट ड्रेस वी क्लब प्रेरणा रायगढ व खरसिया सिटी,सुमधुर मंच संचालन वी आशा बेरीवाल जी एवं विभा शर्मा तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों का एरिया ऑफिसर के द्वारा स्मृति चिन्ह और मोमेंटो देकर सम्मान किया । डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट ने भी पाँचों क्लब के पदाधिकारी को स्मृति चिन्ह मोमेंटम प्रदान किया। वहीं अंत में कॉन्फ्रेंस की सफलता पर केक काटा गया और खुशी मनाई गई।

इनका रहा योगदान

कार्यक्रम की सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की भरपूर प्रशंसा की इस शानदार कार्यक्रम का मंच संचालन आशा बेरीवाल ने किया। कार्यक्रम के अंत में एरिया ऑफिसर श्वेता शर्मा ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। वहीं शानदार कार्यक्रम का आयोजन एरिया ऑफिसर व उनके होम क्लब रायगढ़ प्रेरणा के द्वारा किया गया। इसमें सभी वी विभा शर्मा, पूनम द्विवेदी, सुशील शर्मा, मोना शर्मा, गायत्री ठाकुर व सभी पदाधिकारियों वह वी सदस्यों का भरपूर सकारात्मक योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page