शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांदमारी रायगढ़ में मेगा पीटीएम का हुआ आयोजन

रायगढ़ – – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांदमारी रायगढ़ में प्रभारी प्राचार्य भरतलाल नामदेव के मार्गदर्शन में एवं डॉ.मनीषा त्रिपाठी के नेतृत्व में शासन के मंशानुरूप व विभागीय निर्देशानुसार शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सम्माननीय सदस्यगण इतवार सिंह, पंकजलता यादव,राजकुमारी नाग, श्यामलाल सारथी , निराकार पटेल की गरिमामय उपस्थिति में वृहद पालक -शिक्षक सम्मेलन संपन्न हुआ।

डॉ.मनीषा त्रिपाठी प्रधान पाठक द्वारा विद्यार्थियों के सतत् समग्र विकास एवं शाला विकास से संबंधित सभी बिन्दुओं यथा एफ एल एन, बच्चों का शत् प्रतिशत शाला में नामांकन, नियमित उपस्थिति, शिक्षकों की संख्या, विद्यार्थियों के उल्लेखनीय कार्य, दीवार पत्रिका, जादुई पिटारे का उपयोग, व्यावसायिक कौशल, मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान, परीक्षा परिणाम, शासकीय योजनाओं,एक पेड़ मां के नाम, पर्यावरण जागरूकता ,शाला स्वच्छता, मध्यान्ह भोजन, न्यौता भोज,सामुदायिक सहभागिता,हर घर तिरंगा, स्वतंत्रता दिवस समारोह आदि के संबंध में पालकों से सार्थक चर्चा हुई और उनसे सुझाव भी मांगे गए। सरोज बाला मिश्रा द्वारा विशेष रूप से छात्रवृत्ति एवं स्थाई जाति प्रमाण पत्र के बारे में पालकों को अवगत कराया।

प्रभारी प्राचार्य भरत लाल नामदेव ने सम्मेलन के महत्व पर प्रकाश डाला। सभा को इतवार सिंह, पंकज लता यादव, श्याम लाल सारथी ने भी संबोधित किया।सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। सम्मेलन को सफल बनाने में शालेय परिवार की सहभागिता रही। मंच संचालन डॉ.मनीषा त्रिपाठी धन्यवाद ज्ञापन भावना दुबे, पंजी संधारण देव कुमार, छायांकन अंजलिका लाल ने किया।वहीं आज के सम्मेलन में 7 एस एम डी सी सदस्य,42 पालक,09 शिक्षक उपस्थित रहे।