हंडी चौक में लगे हाई क्वालिटी के पाँच सीसीटीवी कैमरे

लॉयंस क्लब रायगढ़ प्राइड की पहल
रायगढ़ – – शहर की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था लॉयंस क्लब रायगढ़ प्राइड के सदस्यों ने विगत 31 जुलाई को अध्यक्ष पूनम सिंह के विशेष मार्गदर्शन में शहर में बढ़ते अपराध को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से एक सराहनीय पहल करते हुए शहर के हंडी चौक में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 5 हाई-क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे एसपी दिव्यांग पटेल और सीएसपी अनिल विश्वकर्मा के आग्रह पर लगवाए हैं,जो पांच अलग-अलग दिशाओं को कवर कर रहे हैं। इससे शहर की सुरक्षा और अपराध पर भी अंकुश मिलेगा। वहीं इस शानदार सामाजिक पहल की बेहद सराहना करते हुए एसपी दिव्यांग पटेल और एएसपी आकाश मरकाम सीएसपी अनिल विश्वकर्मा ने अध्यक्ष पूनम सिंह व सभी सदस्यों को शुभकामनाएँ दी। वहीं क्लब अध्यक्ष पूनम सिंह ने कहा कि इस पहल से न सिर्फ अपराध नियंत्रण में मदद करेगी, बल्कि समाज में सुरक्षा की भावना को भी बढ़ावा देगी।

इनकी रही उपस्थिति – – वहीं इस अवसर पर लायन्स क्लब प्राइड अध्यक्ष लॉयन पूनम सिंह, सचिव लॉयन डॉ नेहा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डॉ स्नेहा चेतवानी, डॉ सविता साव, मंजू बैजणियां, सरिता अग्रवाल, शाइना मलिक, चरणजीत घई, तेजिंदर टूटेजा, रितु तायल, ममता सांवडिया, मंजू डालमिया, अनिता गुप्ता सहित अनेक सदस्यों की उपस्थित रही।