अन्य गतिविधियाँ
2 को सांवडिया हाइट्स में शिव रुद्राभिषेक पूजन

रायगढ़ – – सावन महीना के पवित्र अवसर पर और चौथे सोमवार के शुभ दिन में शहर के सांवरिया हाइट्स परिवार शिव मंदिर प्रांगण में मंदिर स्थापना दिवस के पावन अवसर पर आगामी 2 अगस्त 2025 दिन शनिवार को विद्वान आचार्यो के द्वारा पार्थिव शिव लिंग पूजन एवं संगीतमय शिव रूद्राभिषेक पूजन आयोजित किया गया है। वहीं श्रद्धालुओं ने बताया कि इस धार्मिक कार्यक्रम में आचार्य देव कृष्ण, टेमर, शक्ति विशेष रुप से शामिल होंगे व पूजा का समय दोपहर 2 बजे से निर्धारित किया गया है। वहीं सांवरिया हाईट्स परिवार कोतरा रोड रायगढ़ के श्रद्धालुओं ने पार्थिव शिवलिंग पूजन एवं संगीतमय रुद्राभिषेक के धार्मिक कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को भाग लेने का अनुरोध किए हैं। भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कार्यक्रम को सफल व भव्यता देने में सांवरिया हाइट्स परिवार के सभी श्रद्धालुगण जुटे हैं।