डीसीए टीम ने जीतकर फाइनल में किया प्रवेश

रायगढ़ – – गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी द्वारा संचालित रायगढ़ कप में आज पहला सेमी फाइनल जिंदल स्कूल विरुद्ध पत्थलगांव डीसीए के मध्य खेला गया। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कोच महेश दधीचि ने बताया कि जिसमें पत्थलगांव ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 167 रन बनाए जिसमें उदय ने नाबाद 88रन बनाए और अनुराग ने 18 रन । जिंदल की और से शशांक और आयुष ने 2 विकेट लिए । 168 रनो का पीछा करने उतरी जिंदल की टीम 62 रन में आल आउट हो गई । जिसमें आर्यन ने 24 रन बनाए, डीसीए की और से तिपेंद्र ने पंजा खोला और उदय , सत्यम ने 2 विकेट लिए । इसी तरह यह मैच डी, सी, ऐ ने 105 रन से मैच जीत लिया और फाइनल में प्रवेश किया। वहीं आज के अंपायर आदित्य शर्मा और चंद्रेश यादव रहे स्कोरर आदर्श गुप्ता एवं महेश दधीचि रहे। इसी कड़ी मैं कल का दूसरा मैच गुरुकुल और के, सी, सी के मध्य खेला जाएगा।