खेल - जहान

तीन दिवसीय आईएसएल बॉक्स क्रिकेट का धमाका

रोटरी प्रीमियर लीग 2025 का भव्य आयोजन

रायगढ़ – – खेल प्रेमियों के लिए नया जोश और उत्साह लेकर आ रहा है रोटरी प्रीमियर लीग 2025, जो रायगढ़ में रामबाग मैदान में आगामी 6, 7 और 8 जनवरी 2025 को तीन दिवसीय होने जा रहा है। यह एक ऐसा आयोजन जो क्रिकेट के दीवानों और फैमिली टाइम के चाहने वालों के लिए यादगार बन जाएगा रोटरी प्रीमियर लीग 2025।वहीं इंडस सिनर्जी लिमिटेड (ISL) के टाइटल स्पॉन्सरशिप के अंतर्गत अनुप बंसल , घनश्याम डालमिया और श्रवण अग्रवाल के सहयोग से यह टूर्नामेंट शहर में खेल भावना को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।वहीं कार्यक्रम के अध्यक्ष रोटेरियन पंकज अग्रवाल (होंडा) ने जानकारी देते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता केवल क्रिकेट तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इसमें पारिवारिक मस्ती और मनोरंजन के भी विशेष इंतजाम होंगे।

आकर्षण का केंद्र – – शाम 4 बजे से शुरू होने वाले धमाकेदार मैच, जो सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए मनोरंजक होंगे।मैदान में बच्चों से बुजुर्गों तक के लिए खास गतिविधियां।लजीज खाने के स्टॉल, लाइव म्यूजिक और मजेदार खेलों का तड़का।तीन दिनों तक रोमांचक मुकाबले, जहां खेल भावना और उत्साह चरम पर होगा।मनोरंजन और मस्ती का अनोखा मेल सब कुछ एक ही जगह पर होगा। आपसी सहयोग बढ़ाने का कार्यक्रम – – रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन पवन अग्रवाल ने बताया  कि प्रतियोगिता का उद्देश्य सभी प्रतिभागियों को एक साथ लाकर पारिवारिक माहौल में मनोरंजन और मेलजोल बढ़ाने का अवसर प्रदान करना है। यह खेल भावना को प्रोत्साहित करते हुए, सभी के लिए रोमांच और आपसी सहयोग का एक अद्भुत अनुभव बनाने के लिए आयोजित की गई है।

सह प्रायोजकों की अहम भूमिका--क्लब के सचिव संजय बेरीवाल ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने में सह प्रायोजक के रूप में कई प्रतिष्ठित कंपनियों का सहयोग है, जिनमें शामिल हैं। जगदंबा ग्रुप, ए आर ग्रुप, स्काई टीएमटी, वंदना ट्रेलर्स, ब्लैक डायमंड ट्रेलर्स, टाटा मोटर्स ओम ऑटोव्हील प्रा लि, रायगढ़ इस्पात सिटी, शुभ गोल्ड टी एम टी ,ल्यू गोंग, एस वी पी माइनिंग टेक्नोलॉजी प्रा लि हैं। उन्होंने बताया कि अजय कुमार रतेरिया द्वारा रामबाग क्लब को एक्टिविटी के लिए निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। क्लब के उपाध्यक्ष रोटेरियन अतुल रतेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि रायगढ़ शहर में बॉक्स क्रिकेट को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस आयोजन में रायगढ़ शहर के खेल प्रेमियों की बड़ी संख्या भाग लेंगी । उन्होंने कहा कि बॉक्स क्रिकेट के प्रति लोगों की रुचि और जोश इसे बेहद खास बना रहा है।यह आयोजन खेल प्रेमियों को एक मंच प्रदान करने के साथ-साथ शहर में खेल भावना को प्रोत्साहित करने का भी कार्य कर रहा है।वहीं इस आयोजन को भव्यता देने में टीम के सभी सदस्यगण जुटे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>