अन्य गतिविधियाँ

14 से जिला स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन

रायगढ़ – – जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अकरम खान एवं सचिव सौरभ पंडा ने बताया की रायगढ़ जिला बैडमिंटन संघ के वार्षिक खेल कैलेंडर के अनुसार जिला स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन आगामी 14 दिसंबर से 16 दिसंबर 2024 तक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स , हंडी चौक रायगढ़ में कराया जा रहा है , उक्त प्रतियोगिता में बालक, बालिका ,पुरुष ,महिला एवं वेटरन वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकेंगें , यह एक प्राइस मनी टूर्नामेंट है । एंट्री देने की अंतिम तिथि 13 दिसंबर को दोपहर 12 बजे तक है। प्रतियोगिता फैदर शटल कॉक से खेली जाएगी एवं जिसके लिए एकल हेतु 400 रुपये एंट्री शुल्क और युगल हेतु ₹600 एंट्री शुल्क निर्धारित है।इसके अतिरिक्त जिले के खिलाडी को जिला संघ को 200 रुपये वार्षिक पंजीयन शुल्क के रूप में देना होगा।
विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों के लिए प्राइज मनी – – – –
U13 BS   2000.  1000
U13 GS.  2000   1000
U17 BS.  2500   1300
U17 GS.  2500.  1300
MS.         5000.   3000
WS          5000    3000
MD          6000    3500
35+ MS. 3000.   1500
35+ MD  3000.   1500
35+ WD  3000.   1500
40+ MS. 3000.   1500
40+ MD  3000.   1500
45+ MD. 3000.   1500
वहीं एंट्री संघ के वेबसाइट rdba.co.in के माध्यम से सकती है , अन्य जानकारी हेतु अध्यक्ष अकरम खान 9827112774 एवं सचिव सौरभ पंडा को 7024141901 को संपर्क कर सकते हैं। संघ के संरक्षक अरुण बेरीवाल, सुभाष अग्रवाल, चेयरमैन  प्रवीर शाह , वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवान दास बजाज , सह सचिव कुंदन सिंह , श्रीमती अरुणा चौहान , राजेश यादव ,अजय थवाईत , श्याम गोयल ,  कन्हैया शर्मा , राकेश पटेल एवं हितेश वर्मा ने ज्यादा से ज्यादा खिलाडियों को सहभागिता करने अपील की है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>