कल भगवान परशुराम मंदिर में होगी बैठक

30 को निकलेगी शोभा यात्रा
रायगढ़ – – ब्राम्हणों के कुल देव भगवान परशुराम जी की जयंती को हर वर्ष शहर के सर्व ब्राह्मण समाज के लोग श्रद्धा व उत्साह के साथ भव्यता से मनाते हैं। वहीं इस बार भी मनाने की तैयारी चल रही है। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए ब्राह्मण सेवा समिति के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने बताया कि परशुराम जन्मोत्सव को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज की एक आवश्यक बैठक कल 19 अप्रैल रात्रि 8.30 बजे शनिवार को हंडी चौक से भगवान परशुराम मंदिर में रखी गई है जिसमें समिति के पूर्व अध्यक्ष विजय वीरभान ने सभी विप्र सदस्यों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में बैठक में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। इसी तरह ब्राह्मण सेवा समिति के सचिव आदित्य शर्मा टिंकू ने बताया कि भगवान परशुराम जन्मोत्सव की शोभा यात्रा आगामी 30 अप्रैल को संध्या 5.00 बजे निकलेगी व रायगढ़ भ्रमण पश्चात मंदिर परिसर में प्रसाद ग्रहण के पश्चात पूर्ण होगा। जिसमें समिति के पूर्व अध्यक्ष विजय वीरभान ने सभी से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में बैठक में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे।