श्याम मंडल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री साय को श्री कृष्ण जन्माष्टमी झुला उत्सव मेले हेतु न्योता दिया

रायगढ़ – – शहर की प्रतिष्ठित संस्था श्री श्याम मंडल ने आज छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं राज्य के कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी का नगर प्रवास के दौरान उनसे जिंदल एयरपोर्ट पर उनका फूलों के गुलदस्ते देकर भावभीना स्वागत किया और उनसे रायगढ़ के एतिहासिक श्री कृष्ण जन्माष्टमी झुला उत्सव 2024 के गरिमामयी आयोजन मैं मुख्य अतिथि के रूप पधार कर मेले का उद्घाटन करने के लिए अनुरोध किया सदस्यों ने इस गरिमामयी झांकियां के कार्यक्रम की विशेषताओं के बारे में माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराया। जिस पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की और छत्तीसगढ़ के इस ऐतिहासिक मेले में आने हेतु अपनी और पूरी कोशिश करने का मंडल के सदस्य को आश्वासन दिया। वहीं जिंदल एयर पोर्ट में इस अवसर पर श्याम मंडल के सदस्य राजेश चिराग महावीर अग्रवाल राजेश अग्रवाल अनिल केडिया किशन केडिया दीपक मित्तल राजेश चिराग एवं अन्य श्याम मंडल के सदस्य उपस्थित थे।
