आध्यात्म
3 अप्रैल को गद्दीचौक से निकलेगी भव्य चुनरी व निशान यात्रा

रायगढ़ – – आयुष मेडिकल स्टोर की मातृ भक्त श्रीमती संतोष शर्मा की अभिनव पहल से आगामी तीन अप्रैल को शहर के गद्दी चौक से चुनरी व निशान यात्रा निकाली जाएगी।

वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि हमारी कुल देवी माँ शाकम्बरी देवी की कृपा से दूसरी बार चुनरी यात्रा निशान यात्रा माँ की शोभा यात्रा भव्य गाजे – बाजे के साथ आगामी 3 अप्रैल गुरुवार को शाम चार बजे गद्दीचौक निवास स्थान से माँ के दरबार कोतरा रोड, रामबाग के पास शाकम्बरी मंदिर जाएगी। वहीं श्रीमती संतोष शर्मा ने निवेदन किया है कि इस शोभायात्रा में सभी श्रद्धालुगण शामिल हो कर पुण्य के भागी बनें। इसी तरह चार अप्रैल को दोपहर तीन बजे से भव्य मंगल पाठ का आयोजन भी किया जाएगा। जिसे भव्यता देने में सभी श्रद्धालु सदस्यगण जुटे हैं।