इस दिन मुहूर्त की आवश्यकता नहीं होती – स्वामी गर्गाचार्य


रायगढ़ – – श्री युगल उपासक उत्सव मण्डल छग रायगढ के द्वितीय वार्षिक उत्सव के अन्तर्गत शहर की पावन धरा पर तीन दिवसीय श्री कृष्ण लीला महोत्सव विगत 29 दिसंबर अपराह्न 3 बजे से श्री अग्रोहा भवन रायगढ में प्रारंभ हुआ। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए श्रीमती रेखा महमिया ने कहा कि ठाकुर जी की गोरे ग्वाल लीला, गौचारण लीला, व ब्रजरज महिमा , लीला का दर्शन हुआ । अतः प्रिया प्रियतम की समस्त 150 सखियाँ कार्यक्रम मे उपस्थित रही सभी ने झांकी का आनंद उठाया ।

काली कमली वाले कृष्णा जी के बारे मे पता लगा, चौखट पूजन का महत्व भी बताया गया । गोपाष्टमी की महत्ता इस दिन श्रीकृष्ण जी का गईया चराने का मुहूर्त निकल गया, स्वामी गर्गाचार्य के द्वारा गोपाष्टमी क़ो अति उत्तम दिन बताया गया है कोई भी शुभ कार्य इस दिन कर सकते हैं । इस दिन किसी भी मुहूर्त की आवश्यकता नहीं होती । श्री कृष्ण के मिट्टी खाने और उनकी क्रीड़ाओं का बड़ा सुन्दर हास्य लीला की छठा दिखाई गई और मुख मे सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड माता यशोदा जी को दिखाया, बहुत ही मनमोहक दृश्य पूरा अग्रोहा भवन भक्तिमय हो गया ।

समस्त युगल उपासक मण्डल रायगढ आशा अग्रवाल बिलासपुर , रेखा महमिया, पुष्पा रटेरिया, सुषमा अग्रवाल, तारा बेरीवाल, कविता बेरीवाल शोभा अग्रवाल,वंदना बंसल, सरोज, मंजू, लक्ष्मी,शीतल, प्रियां, संतोष कृष्णा विहार, सुमन सवाड़िया, पूजा सवाड़िया, मंजू बिजीनिआ, राजेश RDX अधिश रतेरिया के साथ अन्य गणमान्य , प्रतिष्ठित महिला, पुरुष उपस्थित रहे ।