अन्य गतिविधियाँ

हरे – भरे गार्डन में बिखरी तीज की मनभावन खुशियां

वनिता साहित्यिक‌ साँस्कृतिक व कला मंच ने किया सावनोत्सव आयोजन

रायगढ़ – – हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वनिता साहित्यिक‌ साँस्कृतिक व कला मंच ने विगत 11 अगस्त रविवार को सावन उत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन रोज गार्डन में किया। जो कि बहुत ही यादगार, शानदार, मजेदार रहा। सभी सखियाँ उत्साह के साथ तन-मन से कार्यक्रम का हिस्सा बनीं। वहीं सभी की उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चाँद लग गए।‌ सभी सखियाँ सावनी धरा की तरह धानी श्रृंगार कर हँसती खिलखिलाती डाल – पात की तरह सावनी बयार संग झूम रही थीं। हरी थी मन भरी थी रोज. गार्डन में हरे – हरे ..परिधान में अठखेलियाँ कर रहीं थी, कितना अनुपम नयनाभिराम दृश्य था।

तिलक से आत्मीय स्वागत – – सखियों का उत्साह देखते ही बन रहा था इसवर्ष भी कार्यक्रम अपने निर्धारित समयानुसार प्रारंभ हो गया था। सबसे पहले सभी आगंतुक सखियों का तिलक लगाकर व माँग टीका सजाकर पुष्प वर्षा करते हुए सभी का आत्मीय स्वागत किया गया। वहीं सरस्वती वंदना के साथ ही काव्यपाठ से कार्यक्रम का आगाज हुआ इसके बाद अलावा विभिन्न गतिविधियाँ करवायी गयी जिसमें प्रथम राऊँड मे अंताक्षरी – जिसमें तीन राऊँड थे- जिसके विजेता हरियाली टीम थी जिसका प्रतिनिधित्व किया – अर्चना षडंगी- व अर्चना राजेन्द्र षडंगी जिन्होंने पूरी तत्परता से खेलते हुए एक भी राऊँड को मिस नहीं किया।

विविध प्रतियोगिता का आयोजन – – मनभावन कार्यक्रम के अन्तर्गत दूसरा गेम क्विज प्रतियोगिता थी जिसमें 20 प्रश्न पूछे गये थे जिसके जवाब खुद सखियों के हरे भरे श्रृंगार में ही छुपे थे,जिनमें वह मिला वह विनर हुईं। वहीं म्यूजिकल चेयर –जिस में 1-दीपा चौहान ,2- सीमा पटेल, 3- वंदना गुप्ता । डाँस में- दीपा चौहान प्रथम, द्वितीय- विजयलक्ष्मी यादव, तृतीय-प्रियंका‌ गुप्ता और भारती देवांगन रहीं।

कृष्णा बनीं सावन क्वीन – – प्रतियोगिता में सावन क्वीन कृष्णा पटेल जो सारे सावनी‌ मापदंड को पूरे करते हुए विनर हुईं।इसके अलावा पंक्च्युलिटी गेम की विनर थीं प्रथम उषा मेहर, द्वितीय सीमा पटेल तृतीय- भारती देवांगन ।उसके बाद अम्ब्रेला डाँस , विदाऊट अम्ब्रेला डाँस जिसमें पटल की सभी सखियों ने तो खूब एन्जाॅय किया । कार्यक्रम का संचालन धनेश्वरी “धरा” ने किया।

इनकी रही सहभागिता – – इस महोत्सव में रायगढ़ शहर के अलावा दूसरे तहसील की महिलाऐं भी पधारी थीं। कार्यक्रम में धनेश्वरी “धरा” के अलावा चन्द्रा देवांगन, गीता उपाध्याय , उषा मेहर ,आशा मेहर, सुधा देवांगन, साधना मिश्रा, प्रियंका गुप्ता, अनामिका अग्रवाल, आरती‌ मेहर,गायत्री स्वर्णकार, पूर्णिमा चौधरी, राजकुमारी डनसेना, कृष्णा पटेल , श्रद्धा शर्मा, रजनी वैष्णव,स्वाती पंड्या,अर्चना षडंगी ,अर्चना राजेन्द्र षडंगी, लीशा पटेल, नेमलता पटेल, संध्या षडंगी, दीपा चौहान, मालती देवांगन,वंदना गुप्ता, मंजू अवस्थी, मीना देवांगन, रानी चन्द्राकर, अनुपमा देवांगन, सीमा पटेल,विजय लक्ष्मी यादव,भारती देवांगन, दिव्या भारती,वृन्दावती गुप्ता, गायत्री‌ पंडा , चन्द्रकांति पटेल, आशा गजभिये, लता साहू ,अंजु देवांगन ,सुनीता देवांगन ,सुकेशी प्रधान पूर्णिमा निषाद, लक्ष्मीप्रिया रथ ,जयंती साहू ,सोनिया सोनी ,सुष्मिता मिश्रा, शाम्भवी मिश्रा,प्रेमा सिदार ,सुनीता पटेल के साथ अनेक सखियों ने खूब आनंद उठाया। दोपहर में सभी‌के लिए लंच की व्यवस्था की गयी थी।वहीं अंत में सभी विजेताओं को पुरुस्कार प्रदान किया गया और सभी महिलाओं को पौधा वितरण कर निर्धारित समयानुसार 5 बजे बहुत ही हर्षोल्लास के साथ भव्य सावनोत्सव 2024 का समापन हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>