भव्य मंगल पाठ व भजन संध्या का हुआ आयोजन

माँ बेरीवाली के जयकारे से गूंजित हुआ समूचा शहर
रायगढ़ – – शहर में अनवरत दो दिनों तक अग्र समाज के बेरीवाल परिवार व पूरा अग्र समाज ने ऐतिहासिक एवं यादगार ढंग से माता बेरीवाल का उत्सव यादगार ढंग से मनाया।



पहले दिन समाज के हजारों श्रद्धालुओं ने भव्य बाजे – गाजे व आतिशबाजी के साथ शोभा यात्रा निकाली जो हर किसी के लिए यादगार बन गया। वहीं दूसरे दिन होटल श्रेष्ठा में समिति ने भव्य मंगल पाठ का आयोजन किया। जिसमें विशाखापटनम से आए नरेश शर्मा ने मां की महिमा और भक्ति के मधुर गीत सुनाकर हर किसी को निहाल कर दिया। और यह भव्य धार्मिक आयोजन अनवरत चार घंटे तक चलता रहा। इसके पश्चात रात में सभी श्रद्धालुओं के लिए महाभंडारा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों ने माता का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने। वहीं आयोजन को सफल बनाने में निर्मल अग्रवाल, नरेश अमलडीहा डा .मनीष बेरीवाल, राजेश बेरीवाल, आनंद बेरीवाल, अजय बेरीवाल, कविता बेरीवाल नटवर (फैशन हाउस)दीपेश अग्रवाल, संजय पत्थलगांव, जयप्रकाश गोयल नितिन बेरीवाल, मनोज बेरीवाल, दीपक अमलडीहा, आशीष बेरीवाल, पुरषोत्तम अग्रवाल कांता बेरी वाल, निशा बेरीवाल आकाश अग्रवाल (दुल्हन) अविनाश बेरीवाल, सुनील कुकू संतोष शर्मा, कौशल अग्रवाल, प्रकाश निगानिया सहित अनेक सदस्यों का सहयोग मिला।


वहीं इस अवसर पर मां बेरी वाली देवी पर लिखी गई पत्रिका की लेखिका उषा गुप्ता (विशाखापट्टनम) एवं सरिता दुबलधनिया (बरगढ़) का भी अभिनंदन एवं सम्मान किया गया।इसी तरह दस लक्की विजेताओं के नाम से लक्की ड्रा भी निकाला गया और उन्हें समिति की और से पुरस्कारों का वितरण किया गया। कुल देवी मां बेरीवाली की शोभा यात्रा और मंगल पाठ का यह प्रथम वर्ष था जिसकी गरिमा और आकर्षण ने पूरे शहर को बेरीमय बना दिया था। वहीं लोगो ने भी श्रद्धा से बड़ी संख्या शामिल होकर इस धार्मिक आयोजन को भव्यता दी।