आध्यात्म

हमारी सनातन संस्कृति की परंपरा सदैव अक्षुण्ण रहेगी – – रेखा महमिया

नन्हें कदम सनातन की ओर कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की विशेष पहल

रायगढ़ – – अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने खरसिया में अनवरत चार दिनों तक विगत 12 से 15 मई तक समाज के बच्चों को सनातन संस्कृति से जोड़ने के प्रमुख प्रयोजन से नन्हें कदम सनातन की ओर का विशेष कार्यक्रम किया। जिसका विगत दिवस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण प्रमुख श्रीमती रेखा महमिया, प्रांतीय संस्कार प्रमुख वंदना बंसल के विशेष आतिथ्य में बेहद खुशनुमा माहौल में दीप प्रज्ज्वलित व पूजा वंदना के साथ समापन हुआ।

बच्चों ने सीखे सनातन संस्कृति के महत्व – – खरसिया में चार दिवसीय आयोजित नन्हें कदम सनातन की ओर कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चों को निशुल्क सनातन परम्परा पर गर्व करना
व सनातन के फैक्ट सहित बातें करने पर जोर दिया गया साथ ही बच्चों का आत्मबल बढ़ाया गया। वहीं उन्हें सनातन धर्म की हर बातों में लॉजिक होता है। कोई भी व्रत उपवास
या नियम बिना लॉजिक और साइंस फैक्टर के बिना होती ही नहीं है। सबसे प्राचीन संस्कृति से हैं जिनका आज के मॉडर्न दिखावे से कोई टक्कर नहीं। सबसे बेस्ट हैं यही, बच्चों को सिखाया गया।

सभी बच्चों को सिखाएँ सनातनी ज्ञान – – कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण प्रमुख श्रीमती रेखा महमिया ने इस कार्यक्रम की बेहद सराहना कीं व अपने सारगर्भित उद्बोधन में उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर बच्चों मे रूचि देख बहुत ही अच्छा लगा। पूरी टीम जोश से लगी हुई थी। पूरा माहौल हमारे सनातन धर्म की महत्ता को दर्शा रहा था। वहीं श्याम बाबा के श्री चरण दरबार में भी बहुत कुछ सीखने क़ो मिला। वैसे सीखने की कोई उम्र नहीं होती माँओं में भी ये 16 संस्कार के बारे में बीज बोना है ताकि आने वाली पीढ़ी क़ो और भी मजबूत बनाने के लिए अभी से हमें सही कदम उठाने होंगे। वहीं उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति की परंपरा सनातन और सत्य है जो कभी अक्षुण्ण नहीं होगी। यह भी शाश्वत सत्य है। अपने बच्चों को सनातनी संस्कृति का ज्ञान अवश्य दें। वहीं उन्होंने पं रानू महाराज व पं रंजन दास महाराज को भी नमन् कर आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज हमें भी आपसे जानने व ज्ञान सीखने का मौका मिला।

संस्कृति प्रमुख वंदना बंसल ने की सराहना – – इसी तरह प्रांतीय संस्कार और संस्कृति प्रमुख श्रीमती वंदना बंसल ने खरसिया टीम क़ो तहेदिल से बधाई दी। उन्होंने आयोजन की हृदय से सराहना करते हुए कहा कि इस आयोजन को भविष्य में और भी वृहद रुप देने के लिए प्रयासरत रहें ताकि हमारी भावी पीढ़ी को हमारे सनातन धर्म और संस्कृति के महत्व का ज्ञान हो और उनका भविष्य उज्जवलमय रहे।

इनकी रही विशेष उपस्थिति – – कार्यक्रम में रायगढ़ से रानू महाराज व पं रंजन दास महाराज की विशेष उपस्थिति रही और इनके सहयोग में बच्चों ने सनातन धर्म की शिक्षा ली
व चौथे दिन उनका परीक्षा भी ली गई फिर प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार तथा सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। वहीं बच्चों ने भी जमकर उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया।

इनका रहा योगदान – – चार दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण प्रमुख श्रीमती रेखा महमिया, प्रांतीय संस्कार और संस्कृति प्रमुख श्रीमती वंदना बंसल, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा खरसिया की अध्यक्ष श्रीमती रीतू बंसल, सचिव रीना गर्ग, कोषाध्यक्ष संगीता नूतन सहित सभी का सराहनीय योगदान रहा। वहीं सभी सहयोगी सदस्यों के प्रति महिला सम्मेलन ने आभार जताया कि इतना अथक परिश्रम करके सनातन धर्म के लिए समर्पित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया व उनके द्वारा भविष्य में इसे और बड़े स्तर पर लेकर जाना तय हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>