आध्यात्म

श्याम बगीची के नयनाभिराम झांकी देखने बेशुमार श्रद्धालुओं का अनंत रेला

ऐतिहासिक बना श्याम बगीची का श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव

रायगढ़ – – शहर के श्याम बगीची परिसर में विगत 24 से 28 अगस्त तक पांच दिवसीय ऐतिहासिक श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व झूला उत्सव अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेन्ध्रा के विशेष मार्गदर्शन में श्री श्याम मंडल के सभी सदस्यों के सहयोग से किया जा रहा है। झूला उत्सव के पहले ही दिन से सुबह दस बजे से रात दस बजे तक श्रद्धालुओं का रेला लग रहा है। वहीं विगत 26 अगस्त की अर्द्ध रात्रि में भगवान श्री कृष्ण जी का अलौकिक श्रृंगार मंदिर परिसर में किया गया था जिसकी शोभा देखकर हर किसी का हृदय निहाल हो गया साथ ही फूलों व इत्र वर्षा कर अत्यंत ही खुशनुमा माहौल में वैदिक मंत्रोच्चार, शंख ध्वनि, घंटाल व महाआरती के साथ प्रभु कान्हा का जन्म दिन मनाया गया। इसके पश्चात प्रभु के अवतरण दिवस की खुशी में केक काटा गया और उन्हें 56 भोग, उनका प्रिय खीरे व पंजरी, पंचामृत माखन मिश्री का भोग लगाया। इसके पश्चात उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा गया।

मंदिर में दर्शन करने मेले के चौथे दिन उमड़ी भीड़ – – भगवान कान्हा के भक्तों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ घड़ी का बेसब्री से इंतजार था। रात दस बजते ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन – पूजन के लिए उमड़ पड़ी। वहीं मंदिर परिसर को फूलों के हार व मनभावन रंग – बिरंगे झालरों से सजाया गया था साथ ही श्री कान्हा का अलौकिक श्रृंगार किया गया था। जिसे देखकर हर किसी का चित्त और हृदय आनंद से भर गया। वहीं अर्द्ध रात्रि होते ही धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार प्रभु श्री कान्हा की पूजा अर्चना की गई और उनको श्रद्धा के 56 भोग अर्पित कर श्री श्याम मंडल के सदस्यों ने केक काटा और पूरा परिसर श्री श्याम बाबा के जयकारे व जय श्री राधे के पवित्र मंत्र से गुंजायमान हो गया और श्रद्धालुगण भावविभोर होकर मस्त झूमे। वहीं सुबह व शाम को नियमित श्री श्याम बाबा की पूजा – अर्चना हो रही है।

लग रहा अनगिनत रेला – – श्याम बगीची परिसर के भव्य मनभावन पंडाल में श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ 18 स्वचालित झांकी लगाई गई है जो एक से बढ़कर एक और जीवंत है साथ ही सभी झांकियों का अवलोकन करने छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त अन्य राज्यों के भी लगभग तीन लाख से अधिक श्रद्धालुगण अपने परिवार के साथ आ चुके हैं और जमकर सेल्फी लिए हैं। वहीं दर्शन का यह सिलसिला सुबह से रात निर्धारित समय तक अनवरत चल रहा है। वहीं विगत दिवस छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री व रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी, कलेक्टर कार्तिकेय गोयल, एसपी दिव्यांग पटेल, एसडीएम प्रवीण तिवारी, एएसपी अभिनव उपाध्याय सहित अनेक विशिष्टगण भी अपने परिवार के साथ आकर दर्शन कर चुके हैं साथ ही श्री श्याम मंडल के इस भव्य आयोजन के लिए बजरंग अग्रवाल लेन्ध्रा व सभी सदस्यों को विशेष बधाई व धन्यवाद दे चुके हैं।

शानदार महा प्रसाद की व्यवस्था – – श्री श्याम मंडल, श्री श्याम सखी मंडल, श्री श्याम महिला इकाई व श्री श्याम दीवाने अखाड़ा की पहल से लाखों श्रद्धालुओं को खिचड़ी महाप्रसाद एवं पोहा जलेबी का वितरण किया जा रहा है। वहीं श्री श्याम मंडल सहयोगी श्याम रसोई की व्यवस्था में समाजसेवी सुनील बंसल एसएस, एवं गजेंद्र अग्रवाल पवित्र मन से सभी पुलिस प्रशासन, एनसीसी, वालंटियर व सुरक्षा गार्ड सहयोगियों के लिए भोजन प्रसाद की विशेष व्यवस्था की गई है। जिनकी वे लोग बेहद सराहना कर रहे हैं।

किया जाएगा सम्मान – – अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेन्ध्रा ने बताया कि 28 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी झूला उत्सव के समापन अवसर पर आयोजन को भव्यता व सहयोग देने वाले सभी सम्मानीय सहयोगियों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया जाएगा। इस आयोजन को भी यादगार बनाने भव्यता दी जा रही है।

परिसर में शानदार सुरक्षा व्यवस्था – – श्याम बगीची परिसर में दर्शनार्थ करने आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा व व्यवस्था के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। साथ ही पूरे परिसर को सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी से अपडेट किया गया है ताकि दर्शनार्थ करने आए श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।वहीं विगत 24 अगस्त से भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व को ऐतिहासिक एवं यादगार ढंग से मनाया जा रहा है व झांकियों की प्रदर्शनी प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुला है। इसी तरह अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल ने कहा कि पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन, यातायात विभाग व मीडिया बंधुओं साथ ही अन्य सहयोगियों का भी सकारात्मक सहयोग मिल रहा है इसके लिए सभी को विशेष धन्यवाद है।

आयोजन को भव्यता देने में जुटे सदस्यगण – – पांच दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व मेला उत्सव को भव्यता देने में श्री श्याम मंडल अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेन्ध्रा, सचिव सुनील अग्रवाल वकील, उपाध्यक्ष कैलाशचंद्र बेरीवाल, सह सचिव विजय बंसल, कोषाध्यक्ष दीपक मित्तल, कार्यकारिणी सदस्य अनिल गर्ग, बसंत पालीवाल, डॉ गौतम शर्मा, गजेंद्र गर्ग, जगदीश अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण शर्मा, महेश सिंघानिया, नरेंद्र रतेरिया, नितेश अग्रवाल, शिव थवाईत। आनंद गर्ग, विनोद अग्रवाल, दीपक गर्ग, गुलाब डालमिया, हर विलास अग्रवाल, हेमंत शर्मा, जयप्रकाश गोयल, कैलाश सावडिया, कमल अग्रवाल, ललित बोंदिया, महावीर अग्रवाल, मुकेश गोयल, टिंकू अग्रवाल, राजेन्द्र केडिया, राजेश बोरवेल, रवि शर्मा, सचिन बंसल, संजय अग्रवाल, सुनील बंसल सहित अनेक सदस्यगण जुटे हैं।इसी तरह सहयोगी संस्था श्याम सरकार, श्याम सखी मंडल, श्याम महिला इकाई, श्याम दीवाने अखाड़ा परिसर, श्याम रसोई व रायगढ़ के सभी श्याम प्रेमियों का सकारात्मक सहयोग मिल रहा है। वहीं अनवरत ढंग से पूरे कार्यक्रम का संचालन मुकेश गोयल शानदार ढंग से कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>