शिक्षा - जगत

बच्चों को रेलगाड़ी परिचालन की दी गई जानकारी


समर कैम्प में ज्ञानार्जन कर रहे बच्चे

रायगढ़ – – समर कैंप के सातवें दिन 28 मई को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडतराई के विद्यार्थियों को निकट के भूपदेवपुर रेलवे स्टेशन का भ्रमण कराया गया। इसके अलावा कैलेंडर अनुसार सप्तम दिवस के लिए निर्धारित अन्य गतिविधियां भी कराई गई।

स्टेशन का किए अवलोकन – – विगत 20 मई से 30 मई तक जारी ग्रीष्मकालीन समर कैंप के तहत उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार और संकुल प्राचार्य एसआर भगत के मार्गदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडतराई के विद्यार्थियों को प्रतिदिन जिला कार्यालय द्वारा जारी कैलेंडर अनुसार गतिविधियों में शामिल किया जा रहा है। इसी के तहत समर कैंप के सातवें दिवस 28 मई को विद्यालय के बच्चों को व्याख्याताओं मनोज कुमार कुजूर, लिबिर साय किंडो, कृष्ण गोपाल पटेल, संकुल समन्वयक जनेश्वर खरे, भृत्य राजेन्द्र कुमार स्नेही आदि अपने साथ लेकर निकट स्थित भूपदेवपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे जहाँ उन्हें पूरे परिसर का भ्रमण कराया गया और रेलगाड़ी के परिचालन से जुड़ी जानकारियां दी गई। संयोग से वहाँ विद्यालय में ही अध्ययन करके निकली एक पूर्व छात्रा अंजली गोस्वामी (डोंगाढकेल) बुकिंग कर्लक के रूप में कार्यरत हैं, उन्होंने सभी विद्यार्थियों को स्टेशन परिसर का भ्रमण कराने में भरपूर सहयोग प्रदान किया।

बच्चे समझे ऑन लाइन की प्रक्रिया – – वहीं इसके पहले विद्यालय में बच्चों को गणितीय गतिविधियों के तहत पहाड़ा 01 से 20 तक प्रार्थना की तरह पढ़ाया गया, वर्ग और घन की अवधारणा स्पष्ट कर 30 तक याद कराया गया, सिंगल यूज़ प्लास्टिक क्या है, इसके उपयोग करने से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई और साथ ही डिजिटल पेमेंट्स, यूपीआई, ऑनलाइन जैसे कार्य के बारे में बच्चों को अवगत कराया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>