जेसीआई महिला विंग ने मनाया सावन तीज महोत्सव

रायगढ़ – – जेसीआई महिला विंग द्वारा आयोजित सावन तीज महोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न जेसीआई महिला विंग द्वारा 19 जुलाई को होटल जिंदल रीजेंसी में सावन तीज महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें क्लब की सभी महिला सदस्यों ने पारंपरिक परिधानों में सज-धज कर भाग लिया।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और उत्साह से भरी रील्स से हुई, इसके बाद महिलाओं ने रंग-बिरंगे डांस, रोचक गेम्स, रेस जैसी गतिविधियों में जमकर भाग लिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सरप्राइज़ प्राइज़ेस ने उत्सव का आनंद दोगुना कर दिया। स्वादिष्ट फूड और सामूहिक मस्ती ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को एक साथ आकर सांस्कृतिक त्योहारों का आनंद लेना और सदस्यता में आपसी सौहार्द बढ़ाना था।कार्यक्रम की संयोजक अध्यक्ष भारती मोदी और सचिव खुशबू अग्रवाल ने बताया कि जैसे रेट महिला विंग समय-समय पर सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण और सहभागिता को बढ़ावा देता रहा है।अंत में अध्यक्ष व सचिव द्वारा सभी सदस्यों को सक्रिय भागीदारी के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से संस्था के पीआरओ जेसी सीए अमन मित्तल ने दी।