रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर ने सुरक्षा की दृष्टि से बनाया तिराहा

रायगढ़ – – रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर की पहल से शहर में हमेशा सामाजिक जनहित के कार्यों को प्रमुखता दी जाती है। जिससे समाज के लोगों का हित होता है। सामाजिक सेवा कार्य के अंतर्गत रायगढ़ क्लब के संस्थापक रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी की विशेष पहल से व सचिव सूरज जायसवाल व वरिष्ठ सदस्य प्रो रामजीलाल अग्रवाल के मार्गदर्शन में लोगों को यातायात की सुविधा देने के उद्देश्य से तिराहा बनाया गया। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सचिव सूरज जायसवाल ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर द्वारा कोतरा रोड ओवरब्रिज के ऊपर तिराहा बनाया गया ताकि एक्सीडेंट में कमी की जा सके और लोग सुरक्षित ढंग से यातायात भी सुगम बने।वहीं क्लब के इस नेक पहल की यातायात विभाग ने भी सराहना की। वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी, अध्यक्ष नीरज गुप्ता, सचिव सूरज जायसवाल, कल्पेश पटेल, पूर्व अध्यक्ष उमेश थवाईत, मनोज बेरीवाल, विनोद अग्रवाल, प्रो रामजीलाल अग्रवाल, नयन अग्रवाल सहित सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।