सात दिवसीय अखंड ऊँ नमः शिवाय जाप का हुआ शुभारंभ

पहले ही दिन सैकड़ों श्रद्धालुगण श्रद्धा से हुए शामिल

रायगढ़ – – – सावन महीना के पावन अवसर पर बड़ी श्रद्धा से धर्म रक्षा समिति रायगढ़ एवं संस्था हिंद सेवक के तत्वाधान में शहर के राजापारा स्थित समलाई माता मंदिर के प्रांगण में आज 5 से 12 अगस्त तक विश्व में भारत माता की जयकार और अखंड भारत की स्थापना के पवित्र उद्देश्य से अखंड ऊँ नमः शिवाय महामंत्र जाप का आयोजन भव्यता के साथ किया जा रहा है। वहीं आज सुबह वैदिक मंत्रोच्चार व महाआरती के साथ सुबह दस बजे पूजा प्रारंभ हुई व पं श्रीकांत और सुशील तिवारी, उमंग तिवारी के सानिध्य में पूजा अर्चना हुई। जिसमें श्रद्धालु आत्माराम केडिया, संतोष देवी केडिया, विकास केड़िया, चांदनी केडिया,विनय केडिया अर्चना केडिया, सौरभ अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, पंकज कंकरवाल, पुष्पा कंकरवाल, विभाग प्रचारक डॉ रामकुमार भारद्वाज, सुनील थवाईत, अंकित मिश्रा, खगेश देवांगन, अमन वैष्णव, आकाश शर्मा, पप्पू यादव, अंकुर गोरख, किशन महंत, आशुतोष अग्रवाल सहित अनेक श्रद्धालुओं की उपस्थित रही ।


प्रतिदिन होगा रुद्राभिषेक – – धार्मिक इस कार्यक्रम के अन्तर्गत श्रद्धालुओं ने बताया कि सुबह 8 बजे रुद्राभिषेक व शाम को पांच बजे होगा इसी तरह महाआरती प्रतिदिन रात 8 बजे होगी इसके पश्चात प्रसाद वितरण होगा ।वहीं अखंड ऊँ नमः शिवाय जाप के साथ – साथ प्रतिदिन रुद्राभिषेक यज्ञ का आयोजन भी किया जाएगा। वहीं पूर्णाहुति के दिन अभिमंत्रित रुद्राक्ष समस्त भक्तजनों को श्रद्धा से दिया जाएगा।


श्रद्धालुओं से निवेदन – – धार्मिक इस भव्य आयोजन में समस्त श्रद्धालुओं से अधिक अधिक संख्या में भाग लेने का निवेदन किया गया है। वहीं इस कार्यक्रम को भव्यता देने में धर्म रक्षा समिति रायगढ़ एवं संस्था हिंद सेवक व समस्त सनातन समाज रायगढ़ के सदस्यगण जुटे हैं ।
