अंतरंग संस्था ने बच्चों का कराया स्वास्थ्य परीक्षण

रायगढ़ – – आज ग्राम कोतरा डीपापारा माध्यमिक स्कूल में अंतरंग संस्था द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण कर उन्हें डॉक्टर विभा पटवर्धन आयुषविंग के द्वारा साफ सफाई की जानकारी दी गई। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए लीनेस अध्यक्ष बीना चौहथा ने बताया कि इस कार्यक्रम में के अंतर्गत बच्चों को बरसात में होने वाली सर्दी जुकाम वायरल फिवर से बचने को कहा।

वहीं संस्था के सभी सदस्यों ने बच्चों को चोकलेट बिस्किट, स्लेट, कापी,पेन पेन्सिल व रबड़ दिया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर संघचालक विनोद अग्रवाल ,अंतरंग संस्था के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल,विभाग सम्पर्क प्रमुख चक्रधर पटेल, लीनेस क्लब की अध्यक्ष बीना चौहथा, संकुल प्राचार्य आर के नवनीत, सेजस के नोडल वीर सिंह, मिडील स्कूल के चौहान सर, शासकीय प्राथमिक शाला बरभांठा कोतरा के प्रधान पाठक के. पी. राणा, शिक्षक श्रीमती निशा गौतम इन सभी की उपस्थिति रही।