आज होगा होटल एकार्ड में लॉयंस इंटरनेशनल का रीजन कांफ्रेंस

रीजन डहलिया की रीजन कांफ्रेंस हुनर का आयोजन
रायगढ़ – – लॉयंस इंटरनेशनल क्लब अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेन्ध्रा, सचिव कुलवंत सिंह टूटेजा, कोषाध्यक्ष आलोचना गुप्ता के विशेष मार्गदर्शन में सभी सदस्यों की उपस्थित में आज शहर के होटल एकार्ड में सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक रीजन कांफ्रेंस का भव्य आयोजन होगा।



तीन गर्वनर होंगे शरीक – – इस भव्य रीजन कांफ्रेंस में लॉयंस इंटरनेशनल क्लब के तीन गवर्नरों की विशेष उपस्थिति रहेगी । इसी तरह लॉयन एमएफजे प्रेमचंद अग्रवाल रीजन चेयरपर्सन रीजन डहलिया, पीएमजेएफ लॉयन शैलेष अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3233सी, कांफ्रेंस संयोजक संजय अग्रवाल कार्ड्स की विशेष उपस्थिति रहेगी।
यह होगा कार्यक्रम – – रीजन डहलिया की रीजन कांफ्रेंस हुनर कार्यक्रम के अन्तर्गत सुबह 10 बजे ब्रेकफास्ट, 11 बजे शुभारंभ, 11.30 बिजनेस सेशन, 1.30 लंच, 2.30 बजे बैनर प्रेजेंटेशन व दोपहर तीन बजे अवार्ड सेरेमनी का आयोजन होगा। वहीं इस कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रतिभाशाली बच्चों का होगा सम्मान जिन्होंने 10 और 12 बोर्ड में अच्छे अंको से सफलता पाई है। इसके पश्चात रीजन के अवार्ड का वितरण होगा साथ ही रीजन चैयरमेन प्रेमचंद अग्रवाल का भी सम्मान होगा। वहीं इस भव्य आयोजन में पूरे रीजन जिसमें सारंगढ़,खरसिया,छाल, रायगढ़,जांजगीर,के सभी लॉयन सदस्यों की उपस्थिति रहेगी। जिसे भव्यता देने में लॉयंस इंटरनेशनल क्लब के सभी सदस्यगण जुटे हैं।