लेखनी के जरिये समाज मे व्याप्त विसंगतियों के खिलाफ संघर्ष के लिए पत्रकारिता के क्षेत्र में दिनेश मिश्र को मिला ‘गुरु सम्मान’

नगर निगम ऑडिटोरियम में गरिमामय गुरु सम्मान समारोह सम्पन्न
“साँसें रायगढ़ की” अभियान का विधिवत शुभारंभ
रायगढ़ – – नवनिर्माण संकल्प समिति, विप्र फाउंडेशन, संस्कार पब्लिक स्कूल एवं क्रांतिकारी संकेत प्रेस के संयुक्त तत्वावधान में गुरु सम्मान समारोह का भव्य आयोजन नगर निगम ऑडिटोरियम रायगढ़ में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मार्गदर्शक, संयोजक एवं संचालक रामचंद्र शर्मा रहे। इस गरिमामयी अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री सत्यनारायण शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, एवं राजनीतिक हस्तियाँ मंच पर विराजमान थीं। संस्कार पब्लिक स्कूल की प्राचार्या, विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष, प्रोफेसरगण एवं अन्य विशिष्टजन भी मंच पर आसीन रहे, जिन्होंने आयोजन को उचित भव्यता प्रदान की। कार्यक्रम में 300 से भी अधिक शिक्षकों को उनके शिक्षण कार्य एवं समाज निर्माण में योगदान हेतु सम्मानित किया गया। साथ ही कला, संस्कृति, पत्रकारिता, खेल और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अंचल की प्रतिष्ठित विभूतियों को भी सम्मानित किया गया। इसी क्रम में वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मिश्र को पत्रकारिता के क्षेत्र में अनुकरणीय सेवाओं के लिए ‘गुरु सम्मान’ से सम्मानित किया गया। उन्होंने आयोजन समिति एवं विशेष रूप से रामचंद्र शर्मा के प्रति आभार जताते हुए सभी सहयोगियों को साधुवाद दिया। कार्यक्रम में रायगढ़ की बिगड़ती पर्यावरणीय स्थिति को लेकर एक जन-जागरूकता अभियान “साँसें रायगढ़ की” का भी शुभारंभ किया गया। इस अभियान के अंतर्गत राष्ट्रपति महोदय को संबोधित एक हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जाएगा, जिसमें रायगढ़वासियों की ओर से पर्यावरण संरक्षण हेतु तत्काल प्रभावी कदम उठाने की मांग की जाएगी। इस अवसर पर अभियान के आकर्षक पोस्टर का विमोचन भी मंच से किया गया, जिसने कार्यक्रम की गंभीरता और सामाजिक सरोकार को एक नई ऊँचाई दी। कार्यक्रम के दौरान संस्कार पब्लिक स्कूल के बच्चों के द्वारा नृत्य, कविता पाठ, नाटक इत्यादि की प्रस्तुति की गई । सामान्य जीवन मे इसके जरिये गुरु के महत्व को प्रतिपादित किया गया । मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने शिक्षक जगत को सम्मानित किए जाने को बेहतरीन कार्य बताते हुए आयोजन की सराहना की । उन्होंने शिक्षकों को देश निर्माण हेतु धन्यवाद दिया । कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने कहा कि जीवन भर दूसरों का भविष्य संवारने के अथक प्रयास में लगे रहने वाले शिक्षकों का सम्मान सबसे ज्यादा जरूरी है । इससे सभी शिक्षकों को, सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वालों को प्रोत्साहन मिलेगा । इसके पूर्व कार्यक्रम संयोजक रामचंद्र शर्मा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि संस्कार पब्लिक स्कूल, विप्र फाउंडेशन, नवनिर्माण संकल्प समिति के माध्यम से पिछले चार वर्षों से गुरु सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है । इस वर्ष इस कड़ी में सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ जो कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है । यह कार्यक्रम भविष्य में भी विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों का अभिनंदन करने के लिए आयोजित होता रहेगा । संस्कार पब्लिक स्कूल का यह आयोजन समाज में गुरुओं, कलावंतों और सेवाभावी व्यक्तियों को सम्मान देने का एक प्रेरणास्पद उदाहरण बना, जो आने वाली पीढ़ियों को “संस्कार और सेवा” की दिशा में अग्रसर करेगा।