अन्य गतिविधियाँ
जानकी कॉलेज के रासेयो इकाई के स्वयं सेवकों एवं स्टॉफ द्वारा औषधीय गुणों से युक्त पौधों का रोपण

रासेयो स्वयं सेवक छात्र छात्राओं ने पौधों का सुरक्षा एवं संरक्षण का दायित्व लिया
रायगढ़ – – आज 14 जुलाई को जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवक छात्र छात्राओं एवं स्टॉफ द्वारा संस्था के डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल व चेयरमैन शिरीष सारडा के संरक्षण तथा प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी के मार्गदर्शन एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो मयंक शीतल डनसेना के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में औषधीय गुणों से युक्त पौधों का रोपण किया गया एवं संरक्षण का दायित्व लिया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो अनुभा दुबे , प्रो डीलेश्वर खूंटे,प्रो बसंत बंजी ,प्रो हरीश गुप्ता एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवक छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।