कौहाकुंडा में छायादार व फलदार पौधे का रोपण

रामदास द्रौपदी फाउंडेशन की पहल
रायगढ़ – – शहर की सामाजिक संस्था रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन समाजसेवी सुनील रामदास के विशेष मार्गदर्शन में विगत एक दशक से जिले के पर्यावरण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से हर बारिश के मौसम में पूरे जिले में पौधारोपण व वृक्षारोपण का महाअभियान किया जा रहा है।

वहीं समाज सेवी सुनील रामदास का कहना है इस महाअभियान से समाज के लोगों में जागरूकता भी आ रही है और लोग भी पौधारोपण व वृक्षारोपण के इस पुनीत महाअभियान में सहयोग कर रोपण कर उसे संरक्षित करने का संकल्प भी ले रहे हैं। इसका लाभ भावी पीढ़ी को अवश्य मिलेगा साथ ही हमारे पर्यावरण में भी व्यापक सुधार होगा। इस महाअभियान में समाज के सम्मानीय लोग व बच्चे भी जुड़कर सहयोग करें ताकि सभी लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता आए और हमारा पर्यावरण स्वच्छ और सुंदर रहे।

प्राथमिक शाला में किया गया रोपण – – रामदास द्रौपदी फाउंडेशन टीम के प्रमुख राम यादव ने बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला कौहाकुंडा (रायगढ़ )में वृक्षारोपण का कार्य किया गया जहां फलदार और छायादार पौधे लगाए गए है। वहीं इस अवसर पर-
नरेंद्र कुमार प्रधान( प्रधान पाठक), श्रीमती रेशमा अनुजा लकड़ा, श्रीमती मंजू पटेल, रामदास द्रौपदी फाउंडेशन से टीम प्रमुख राम यादव,मदन मोहन( ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस ), संजय देवांगन, शिवकुमार, भूपेंद्र श्रीवास्तव, कीर्तन खड़िया, संजू चौहान संदीप,रामशरण, फोटोग्राफर हरि, इसके साथ ही बच्चों के साथ मिलकर मिलकर लगाया गया हैl