होटल अंश में लॉयंस क्लब मिड टाउन व रायगढ़ प्राइड का हुआ भव्य शपथ ग्रहण समारोह

अध्यक्ष लॉयन पुरंजन पटेल, सचिव लॉयन राजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लॉयन सीए आलोक अग्रवाल ने ली शपथ
रायगढ़ – – शहर की सुप्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय स्तर की सामाजिक संस्था लॉयंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन एवं लॉयंस क्लब रायगढ़ प्राइड का हर वर्ष एक नवीन कार्यकारिणी का गठन भव्यता के साथ किया जाता है। जिसके अंतर्गत नवीन पदाधिकारियों को शपथ विशिष्टगणों की विशेष उपस्थिति में दिलाई जाती है व क्लब के सभी सदस्यगण शामिल होकर जनहित गतिविधियों को नव्यता देने के लिए संकल्प लेते हैं। क्लब की इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए विगत 26 जून को शहर के होटल अंश में शाम 6.30 बजे 2024 – 25 के सभी नवीन पदाधिकारियों ने विशिष्टगणों की उपस्थिति शपथ ली।

खुशनुमा माहौल में हुआ आयोजन – – लॉयंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन एवं लॉयंस क्लब रायगढ़ प्राइड के भव्य शपथ ग्रहण समारोह में कार्यक्रम अध्यक्ष लॉयन शैलेष अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि लॉयन सुनील रामदास, लॉयन रीजन चेयरमैन लॉयन प्रेमचन्द अग्रवाल, जोन चेयरमैन सतनाम सिंह बाधवा, जोन चेयरमैन लॉयन डॉ स्नेहा चेतवानी, कार्यक्रम संयोजक संजय अग्रवाल की विशेष उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन बेहद खुशनुमा माहौल में दीप प्रज्ज्वलित कर व सभी पदाधिकारियों को बैज लगाकर और गुलदस्ते देकर आत्मीय स्वागत के साथ हुआ। वहीं कार्यक्रम के अन्तर्गत पदाधिकारियों ने विगत वर्ष की वार्षिक गतिविधियों का प्रतिवेदन वाचन किए साथ ही नवीन कार्यों की रुपरेखा को भी अभिव्यक्त किए।





इन नवीन पदाधिकारियों ने ली शपथ – – लॉयंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन एवं लॉयंस क्लब रायगढ़ प्राइड के इस शपथ ग्रहण समारोह में 2024 – 25 के नवीन पदाधिकारियों में लॉयंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन से नवीन अध्यक्ष लॉयन पुरंजन पटेल, सचिव लॉयन राजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लॉयन सीए आलोक अग्रवाल एवं रायगढ़ प्राइड के नवीन अध्यक्ष लॉयन आशा बेरीवाल, सचिव लॉयन सीमा बलानी व कोषाध्यक्ष लॉयन डिम्पल टूटेजा ने उपस्थित सभी विशिष्टगणों की गरिमामय उपस्थिति में शपथ ली व आगामी कार्यक्रमों को नव रुप देने सभी ने संकल्प लिया। वहीं इस कार्यक्रम के पश्चात स्नेह भोज का आयोजन किया गया। जिसमें सभी शामिल हुए। वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

एक जुलाई को डॉक्टर्स व सीए का होगा सम्मान – – क्लब के अध्यक्ष लॉयन पुरंजन पटेल व सचिव लॉयन राजेश अग्रवाल व कोषाध्यक्ष लॉयन सीए आलोक अग्रवाल ने बताया कि आगामी एक जुलाई को डॉक्टर्स डे के दिन क्लब के नवीन कार्यक्रम का शुभारंभ शहर के नामचीन सम्मानीय चिकित्सकों व सीए गणमान्य नागरिकों का सम्मान कर किया जाएगा। वहीं इस कार्यक्रम को भव्यता देने की तैयारी में क्लब के सभी सदस्यगण जुटे हैं।