अपेक्स हॉस्पिटल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी की अभिनव पहल रायगढ़ – – शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी ने आज 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे के पावन अवसर पर अपेक्स हॉस्पिटल, छत्तामुड़ा चौक, रायगढ़ में एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन अत्यंत उत्साह एवं सेवा-भावना के साथ किया। सुबह 8 बजे से हुआ प्रारंभ – – कार्यक्रम चेयरमेन कमल अग्रवाल ने बताया कि शिविर सुबह 8:30 बजे प्रारंभ होकर शाम 5:30 बजे तक निरंतर चला। शाम 5 बजे तक लगभग 60 यूनिट तक रक्त संग्रहित किया जा चुका था। रक्त दान के पुण्य कार्य में लोगों का बेहद सकारात्मक योगदान रहा। वहीं इस आयोजन में रोटरी क्लब के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी अत्यंत सराहनीय रही। सभी रोटेरियन सदस्यों ने इस महादान में आगे बढ़कर हिस्सा लिया और इसे एक प्रेरणादायी आयोजन का रूप दिया।

इनका रहा योगदान – – रक्तदान शिविर को सफल बनाने में विशेष सहयोग प्रदान में ब्लड डोनेशन चेयरमैन रोटेरियन कमल अग्रवाल (अग्रवाल फर्नीचर) को-चेयरमैन –रोटेरियन सतीश अग्रवाल (चरक) क्लब अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, सचिव डॉ सतीश अग्रवाल व सभी पदाधिकारियों ने आयोजन की योजना, प्रबंधन और स्वयं उपस्थित रहकर शिविर की सफलता में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। अपेक्स हॉस्पिटल का विशेष सहयोग – – इसी तरह उन्होंने बताया कि इस रक्तदान शिविर के आयोजन में एपेक्स हॉस्पिटल, छत्तामुड़ा चौक, रायगढ़ का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। जिसमें डॉ. मनोज गोयल एवं डॉ. रश्मि गोयल, डॉ सतीश अग्रवाल ने अपने पूर्ण सहयोग और व्यवस्थापन से आयोजन को अत्यंत सफल बनाया।वहीं उनके मार्गदर्शन में रक्तदाताओं के लिए फ्रेश जूस, मौसमी फल, स्प्राउट्स एवं हेल्दी स्नैक्स की उत्तम, हाईजेनिक और व्यवस्थित व्यवस्था की गई, जो सभी रक्तदाताओं के लिए अत्यंत सराहनीय रही। वहीं इस आयोजन का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और ज़रूरतमंदों के लिए समय पर रक्त उपलब्ध कराना रहा। रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी समाज सेवा के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इसी प्रकार के जनहितकारी आयोजनों को जारी रखेगा।
सीए का किया गया सम्मान – – मेगा ब्लड कैंप आयोजन के पश्चात सभी सदस्यों ने सीए डे के पावन अवसर पर शहर के सीए दिनेश अग्रवाल व सीए संजय सोनी, सीए संतोष टिबरेवाल का क्लब के सभी सदस्यों ने गुलदस्ता देकर सम्मानित कर आत्मीय स्वागत किया। वहीं इस अवसर पर क्लब के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों की उपस्थिति रही। चिकित्सकों का किया गया सम्मान – – वहीं डॉक्टर्स डे के पावन अवसर पर क्लब के सभी सदस्यों ने डॉ मनोज गोयल, डॉ रश्मि गोयल, डॉ राजकुमार गुप्ता, डॉ प्रशांत अग्रवाल, डॉ राजन नायक, डॉ एलिन नायक, डॉ पूनम गोयल, डॉ सलोनी अग्रवाल,डॉ चंद्रशेखर सिदार ,डॉ अंजू अर्चना,डॉ अश्विनी कुमार, डॉ महेश पटेल, डॉ प्रकाश मिश्रा,डॉ सतीश अग्रवाल, डॉ शलभ अग्रवाल,डॉ अहर्निश अग्रवाल का गुलदस्ता व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।