अन्य गतिविधियाँ
जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा जुर्डा कुष्ठ आश्रम में कपड़े एवं फल वितरण

रायगढ़ – – शहर की अग्रणी एवं जानी-मानी सामाजिक संस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा अपने प्रोजेक्ट वस्त्रम के अंतर्गत महापल्ली रोड स्थित जुर्डा गांव के कोढ़ आश्रम में फल वस्त्र एवं खिलौनों का वितरण किया । संस्था के सदस्यों द्वारा सुबह 11:00 बजे वहां जाकर वहां रहने वाले बच्चों एवं बुजुर्गों के लिए फल खिलौने एवं कपड़ों का वितरण किया गया ।

इसमें संस्था की ओर से कार्यक्रम के निदेशक जेसी शिवम अग्रवाल एवं समन्वयक जेसी सुमन दत्ता द्वारा विभिन्न माध्यमों से कपड़ों का कलेक्शन करके वितरण हेतु ले जाया गया । इनके साथ साथ संस्था की ओर से पास्ट प्रेसिडेंट जेसी सचिन अग्रवाल, जेसी मानव अग्रवाल एवं संस्था के सदस्यों में जेसी अमन अग्रवाल (आरटीओ), जेसी सीए अमित अग्रवाल, जेसी शिवम अग्रवाल, जेसी सुमन दत्ता, जेसी सीए विकास अग्रवाल, जेसी सुमित बट्टीमार, जेसीरेट महक शिवम अग्रवाल, जेसीरेट उमा विकास अग्रवाल उपस्थित रहे । संस्था द्वारा अपने वर्तमान कार्यकाल वर्ष में एक से बढ़कर एक बेहतरीन कार्यक्रमों की सौगात समाज को दी गई है । यह वर्ष संस्था द्वारा एक यादगार कार्यकाल वर्ष बन गया है । आने वाले समय में भी संस्था की ओर से श्रृंखला समाज हेतु देखने को मिलेगी ऐसा संस्था की ओर से प्रतिबद्धता जाहिर की गई है। संस्था के वर्तमान अध्यक्ष जेसी सीए विकास अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष जेसी सीए नितेश अग्रवाल एवं वर्तमान सचिव जेसी सुमित बट्टीमार द्वारा पूरे वर्ष भर के दौरान कड़ी मेहनत एवं समर्पण के साथ सभी सदस्यों को साथ लेकर चलते हुए विभिन्न क्षेत्रों में अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का संपादन किया गया । उक्त जानकारी संस्था की ओर से पीआरओ जेसी सुमन दत्ता ने दी।