रायगढ़ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में टीएलए समर कप का हुआ शुभारंभ

रायगढ़ – – रायगढ़ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में द लॉन टेनिस अकादमी में विगत 29 अप्रैल को टीएलए समर कप का शुभारंभ राष्ट्रीय गान से हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में रायगढ़ स्टेडियम के प्रभारी एवं स्कूल शिक्षा विभाग के खेल अघिकारी जीवन नायक और वरिष्ठ अतिथि के रूप में सभी खिलाड़ियों के अभिभावकों ने इस टी एल ए कप शुभारंभ करने की घोषणा की। इस टीएलए समर कप में जूनियर ,सुब जूनियर, सीनियर, अकादमी में जितने भी खिलाड़ी रोज अभ्यास करते है। सभी खिलाड़ी ने इस टीएलए समर कप में पार्टिसिपेंट्स किया। और सभी खिलाड़ी ने अपनी गेम का प्रतिस्पर्धा करते हुए । अपनी कला का प्रदर्शन दिखाते हुए ।

सभी अतिथियों ने ताली की गड़गडाहट से सभी खिलाड़ीयों का उत्साह बढ़ाया है। स्कूल शिक्षा विभाग के खेल अधिकारी जीवन नायक ने कहा की रायगढ़ में लॉन टेनिस गेम को आगे बढ़ाने के लिए द लॉन टेनिस अकादमी के कोच अपूर्व जैन का बहुत अहम योगदान है। द लॉन टेनिस अकादमी के कोच अपूर्व जैन ने बताया की इस आयोजन में उपस्थित श्री जीवन नायक, सौरभ पंड़ा सर, टिरोले सर , निशांत सर , विनोद सर, विकास सिंह ,और सभी वरिष्ठ अभिभावक गण एवं सभी की उपस्थित में यह शुभारंभ हुआ है। उक्त आशय की जानकारी द लॉन टेनिस अकादमी के कोच अपूर्व जैन ने दी।