थवाईत महिला समिति ने किया शानदार सावन महोत्सव का आयोजन

सावन क्वीन बनीं ऊषा थवाईत
रायगढ़ – – शहर की थवाईत महिला समिति की सभी सदस्यगण हर वर्ष पवित्र सावन महीना के अवसर पर शानदार ढंग से सावन महोत्सव का आयोजन करते हैं। समिति की परंपरा का पालन करते हुए इस बार भी अध्यक्ष दिशा थवाईत के विशेष मार्गदर्शन में सभी सदस्यों ने विगत 20 जुलाई को सावन महोत्सव का आयोजन होटल साल्ट एण्ड स्पाइस में किया। किया गया।

विविध कार्यक्रम का आयोजन – – अध्यक्ष श्रीमती दिशा थवाईत ने बताया कि इस यादगार सावन महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला समिति की तरफ से विविध कार्यक्रम का आयोजन किया व कार्यक्रम का संचालन श्रीमती उषा किरण, सुलोचना एवं मीरा ने किया।वहीं एक गेम के माध्यम से सावन क्वीन का चुनाव कर पुरष्कृत किया गया तथा इसके अलावा भी कई अन्य गेम व डांस का भी आयोजन सभी सदस्यों ने आनन्द लिया। इसके पश्चात सभी महिलाओं द्वारा गर्मागर्म स्वादिष्ट नाश्ते का लुत्फ उठाया व कार्यक्रम को सफल बनाने में थवाईत महिला समिति की सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। वहीं आगामी नागपंचमी कार्यक्रम की रुपरेखा के लिए सभी सदस्यों ने परिचर्चा कर भव्यता से मनाने का निर्णय लिया।