आध्यात्म
नीलमाधाव मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन

निसदिन उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
(हरिशंकर गौरहा)
रायगढ़ – – शहर के बेलादुला में रियासत काल के नीलमाधाव मन्दिर में विगत उन्नीस मई से पावन श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। व्यासपीठ पर विराजित हैं। बाल ब्रह्मचारी श्री चंद्रमा दास जी महाराज। वे प्रतिदिन अपने दिव्य प्रवचनों से श्रद्धालुओं को निहाल कर रहे हैं।

वहीं कथा स्थल में कथा का रसपान करने प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। महाराज के श्रीमुख से आगामी छब्बीस मई तक कथा होगी। वहीं बालब्रमाचारी महाराज जी लगातार तेरह वर्ष से नील माधव मन्दिर में कथा सुनाते आ रहें हैं।वहीं मंदिर के आयोजक ने सभी श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में शामिल होकर पुण्य के भागी बनें ।