वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया रायगढ़ जिला बैडमिंटन संघ का वेबसाइट लांच

रायगढ़ – – रायगढ़ जिला बैडमिंटन संघ की वेबसाइट https://rdba.co.in लांच वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विगत 14 जून की शाम को बेहद खुशनुमा माहौल में किया किया। बैडमिंटन सचिव सौरभ पंडा ने बताया कि उक्त वेबसाइट के द्वारा संघ से सम्बंधित समस्त जानकारी जिसमें उनके संविधान , कार्यप्रणाली, सदस्यों की जानकारी, एवं होने वाले समस्त कार्यक्रम प्रतियोगिताएं , कोचिंग कैम्प्स , सेमिनार इत्यादि की जानकारी सुचारु तरीके से समस्त खिलाडियों एवं खेल प्रेमियों को मिलती रहेगी . वेबसाइट के माध्यम से सम्बंधित टूर्नामेंट में खिलाडी अपनी एंट्री भी सुचारु तरीके से भेज सकेंगे। संघ के इस महत्वपूर्ण कदम से अपनी समस्त गतिविधियों को पारदर्शी किया है। वहीं लॉन्चिंग प्रोग्राम में संघ को ओपी चौधरी मंत्री जी ने इस कदम के लिए बधाई दी।
मंत्री ओपी ने दिया आश्वासन – – वेबसाइट लॉन्चिंग कार्यक्रम में संघ के द्वारा माननीय मंत्री जी को बैडमिंटन खेल से जुडी आवश्यकताओं के बारे में अवगत कराया जिसमे जिले के अन्य तहसीलों में आवश्यकताओं के मद्देनज़र भी बात रखी , जिसको पूरा करने उन्होंने आश्वाशन दिया है।
इनकी रही उपस्थिति – – इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से संघ के संरक्षक अरुण बेरीवाल, सुभाष अग्रवाल, डायरेक्टर प्रवीर शाह , अध्यक्ष अकरम खान , वरिष्ठ खिलाडी उपेंद्र सिंह गौतम , सुरेश गुप्ता , श्री दिबेष सोलंकी ,सचिव सौरभ पण्डा , श्रीमती अरुणा चौहान , श्याम गोयल , कुंदन सिंह , कन्हैया शर्मा , राकेश पटेल , बारीक़ पुसौर , हितेश वर्मा, सुश्री जयति चौहान उपस्थित रहीं।वेबसाइट इंफोट कंपनी द्वारा निर्मित की गयी है जिसके वरिष्ठ अधिकारी श्री किरण साहू एवं उनकी टीम से मिस गोदावरी चौहान और मिस प्रीति यादव उपस्थित रहीं।