01
01
01
01
previous arrow
next arrow
01
01
01
01
previous arrow
next arrow
01
01
01
01
previous arrow
next arrow
01
01
01
01
previous arrow
next arrow
01
01
01
01
previous arrow
next arrow
अन्य गतिविधियाँ

जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आईसीटी विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का सफल आयोजन

सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी विषय पर केंद्रित विषय पर विशेषज्ञों ने दी विस्तृत एवं उपयोगी जानकारी

रायगढ़ – – शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ में विगत 17 मार्च को एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि के रूप में जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन शिरीष सारडा व विशिष्ट अतिथि के रूप में डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल थीं। वहीं राष्ट्रीय कार्यशाला के संयोजक कॉलेज के प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी थे तथा इस राष्ट्रीय कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के रूप में छत्तीसगढ़ से डॉ सुधीर सुदाम कांवरे एसोसिएट प्रोफेसर एजुकेशन डिपार्टमेंट गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर छ ग , डॉ अजीत कुमार श्रीवास्तव प्रोफेसर ऑफ फिजिक्स ऑफ साइंस डॉ सी वी रमन यूनिवर्सिटी  कोटा बिलासपुर छ ग, वहीं बिहार से डॉ बी एस साहू सहायक प्राध्यापक राजेंद्र महाविद्यालय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा (बिहार )एवं दिल्ली से सौरभ सराफ सहायक प्राध्यापक मोतीलाल नेहरू कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली थे।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि एवं प्राचार्य तथा विषय विशेषज्ञों ने विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष  दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना करने के पश्चात कार्यशाला का विधिवत रूप से शुभारंभ किया।

एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के प्रथम सत्र में छत्तीसगढ़ से विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित डॉ सुधीर सुदाम कांवरे एसोसिएट प्रोफेसर एजुकेशन डिपार्टमेंट गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर छ ग ने पीपीटी द्वारा राष्ट्रीय कार्यशाला के विषय सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी ICT पर केंद्रित यूज ऑफ  डिजिटल टूल्स इन टीचिंग लर्निंग पर उपयोगी विस्तृत प्रस्तुतीकरण विवेचना करते हुए की। उन्होंने कार्यशाला में शामिल कॉलेज के छात्र – छात्राओं का पूछे गए सवालों का उत्तर बहुत अच्छे से दिया। वहीं बिहार से आमंत्रित डॉ बी एस साहू सहायक प्राध्यापक राजेंद्र महाविद्यालय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा (बिहार )ने राष्ट्रीय कार्यशाला में आईसीटी का शिक्षा समाज व साहित्य पर प्रभाव पर केंद्रित प्रभावशाली व्याख्यान दिया। व्याख्यान के अंत में बताए हुए टॉपिक से संबंधित विद्यार्थियों प्रश्न पूछा जिसका आंसर देते हुए विषय विशेषज्ञ डॉ बी एस साहू ने प्रेरित किया। राष्ट्रीय कार्यशाला के द्वितीय सत्र में विषय विशेषज्ञ  डॉ अजीत कुमार श्रीवास्तव प्रोफेसर ऑफ फिजिक्स ऑफ साइंस डॉ सी वी रमन यूनिवर्सिटी  कोटा बिलासपुर छ ग, ने पीपीटी द्वारा आईसीटी पर केंद्रित रूल एंड इंपोर्टेंस ऑफ आईसीटी से जुड़े अपने महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर विद्यार्थियों को रिसर्च हेतु प्रोत्साहित किया। डॉ श्रीवास्तव से छात्रों ने संबंधित प्रश्न पूछे और सेटिस्फाई हुए। दिल्ली से सौरभ सराफ सहायक प्राध्यापक मोतीलाल नेहरू कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली ने एक दिवसीय राष्टीय कार्यशाला में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी ICT पर केंद्रित आईसीटी का सामाजिक प्रभाव सामाजिक परिवर्तन की दिशा में आईसीटी का उपादेयता  पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की विद्यार्थियों द्वारा सवाल किए प्रश्नों के प्रतिउत्तर दिया एवं उन्हें प्रेरित किया। एक दिवसीय कार्यशाला के विशिष्ट अतिथि डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल ने कहा कि सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी ICT विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन से शोधार्थी छात्रों कॉलेज  में अध्ययनरत छात्रों, शिक्षकों को आईसीटी के बारे में गहराई से जानने समझने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। मुख्य अतिथि शिरीष सारडा ने कहा कि  हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के अलावा अन्य राज्यों से विषय विशेषज्ञ द्वारा आईसीटी विषय पर बहुत महत्वपूर्ण जानकारी इस राष्ट्रीय कार्यशाला में दी गई है । इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों को सीखने और समझने व ज्ञान में अभिवृद्धि होती है।एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के संयोजक प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी ने कहा कि सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी विषय पर आयोजित यह एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला मिल का पत्थर साबित होगा है। वर्तमान युग में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी से विश्व का हर एक व्यक्ति अच्छे से जुड़ा हुआ है।इसके बारे  में पूरी जानकारी प्राप्त हो ये जरूरी है। इस राष्ट्रीय कार्यशाला में मुख्य अतिथि शिरीष सारडा व विशिष्ट अतिथि डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा ने समस्त विषय विशेषज्ञों व अन्य महाविद्यालयों से आए प्रोफेसर को मोमेंटो व सर्टिफिकेट भेंट किया गया। वहीं राष्ट्रीय कार्यशाला में  शामिल हुए कॉलेज के छात्र – छात्राओं को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस कार्यशाला में 200 से अधिक संख्या में  जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के अलावा रायगढ़ जिले के विविध कॉलेज के छात्र, शोधार्थी एवं शिक्षक वृंद ने भाग लिया। राष्ट्रीय कार्यशाला का सफल मंच संचालन एवं आभार प्रकट कार्यशाला के संयोजक प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी द्वारा किया गया।सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी ICT विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला को सफल बनाने में जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा के समस्त शैक्षणिक अशैक्षणिक स्टॉफ की सराहनीय विशेष सहभागिता रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page