अन्य गतिविधियाँ

सतत कीर्तिमान की ओर बढ़ता समाजसेवी प्रान्तीय अग्रवाल संगठन


रायगढ़ – – छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रमुख संरक्षक सियाराम अग्रवाल, संरक्षकगण महेंद्र सेक्सरिया, जयदेव सिंगल, नेतराम अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की नवीन कार्यकारिणी ने प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में कार्यभार संभाल लिया है। नई टीम के चेयरमेन अशोक मोदी, कार्यकारी अध्यक्ष द्वय राजेन्द्रअग्रवाल राजू बिलासपुर, सुनील रामदास रायगढ़, प्रांतीय महामंत्री संजय अग्रवाल रायपुर, प्रांतीय कोषाध्यक्ष पंकज कीरतुका दुर्ग बाबूलाल अग्रवाल के कार्य कुशलता में सतत सफलता स्थापित करता जा रहा है ।
डॉ अशोक अग्रवाल ने बताया कि, उन्हें पूरे प्रदेश से साथियों का अपार स्नेह व कार्यकारिणी में शानदार प्रतिनिधित्व मिला है,  सक्रिय कार्यकारणी सदस्यों के साथ वे उल्लेखित लोक कल्याण के कार्यो से संगठन का  छत्तीसगढ़ में सबसे सक्रिय सफल समाजसेवी संस्था में रूप में नाम दर्ज करवाने लगातार प्रयत्नशील है।संगठन की अनेक महती योजनाएं हैं जो जनकल्याण के लिए बनाई गई है और लगातार इन योजनाओं पर संगठन का कार्य जारी है।

सनातन धर्मी सभी जाति और संप्रदाय के लिये भगवान श्री अग्रसेन ब्याज मुक्त उच्च शिक्षा ऋण योजना–
संगठन द्वारा स्थापित श्री अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील रामदास एवं कोषाध्यक्ष सुनील राम अवतार ने बताया कि, उच्च शिक्षा के लिए छग के किसी भी जाति वर्ग के मेधावी विद्यार्थी को दो लाख की ब्याज मुक्त एजुकेशन लोन का प्रावधान प्रान्तीय अग्रवाल संगठन ने किया हुआ है। यह पूर्णतया ब्याज मुक्त है, लोन लेने वाले विद्यार्थी को पढ़ाई पूरी होने के पश्चात नौकरी लगने पर, आसान किस्तों में इसे वापस ट्रस्ट को लौटाना होगा।

प्रतिवर्ष अग्र अलंकरण समारोह का आयोजन – – अग्र अलंकरण की संयोजिका श्रीमती अनिता अग्रवाल, सहसंयोजक द्वय पंकज अग्रवाल एवं डॉ निर्मल अग्रवाल, ने बताया कि, संगठन द्वारा प्रत्येक वर्ष अग्र अलंकरण सम्मान समारोह जिसमे, विभिन्न  18 क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले अग्र बंधुओ को  नकद व प्रशस्ति पत्र देकर सादर सम्मानित किया जा रहा है ,  उनकी टीम लगातार 10 वर्षो से जुटे रहकर, सफलतापूर्वक आठ अग्र अलंकरण समारोह का आयोजन अब तक कर चुके हैं। नवम अग्र अलंकरण की तैयारी जोरों पर हैं।

मंगल परिणय योजना – – संयुक्त की श्रीमती शोभा केडिया कोरबा ने बताया, अग्रवाल संगठन के मंगल परिणय ग्रुप ने भी विवाह संबंध जोड़ने में पूरे प्रदेश में धूम मचा रखी है, जिसने अल्प समय में ही 1400 लड़के लड़कियों को, लगभग 700 रिश्ते स्थापित कर एक जबरदस्त कीर्तिमान स्थापित किया है। उनकी टीम में राजेश अग्रवाल, रजनी डालमिया,सरिता एवं ममता सुल्तानिया,शशि अग्रवाल सतत इस दिशा में गंभीरता से अपनी टीम वर्क के साथ रिश्ते तलाशने में परिजनों अभिभावकों की मदद कर रही हैं।

विधवा विधुर परित्यक्ता विवाह संबंध योजना –संयोजिका श्रीमती शोभा केडिया ने आगे बताया कि उनकी टीम लगातार इस योजना पर भी काम कर रही है ऑनलाइन परिचय सम्मेलन (व्हाट्सएप ग्रुप) के माध्यम से वे अब तक 125 ऐसे रिश्ते तय कर चुके हैं, जिनमें ढाई सौ परिवारों में खुशियां वापस लौटी है, 400 बच्चों को उनके माता-पिता दोनों का सानिध्य प्राप्त हुआ है।

हॉस्पिटल से आपसी करार – – प्रान्तीय अग्रवाल संगठन के चेयरमेंन अशोक मोदी द्वारा बताया गया कि, नारायण एमएमआई हॉस्पिटल के साथ पिछले कई वर्षों से लगातार विशेष छूट का प्रावधान संगठन के सदस्यों को दिया जा रहा है,  अभी हाल में ही, शुभ हॉस्पिटल रायपुर, बालाजी हॉस्पिटल रायपुर से समझौता कर विभिन्न प्रकार के चेकअप व चिकित्सा हेतु छूट की राशि का करार किया हुआ जिसका लाभ संगठन के सदस्य को प्रदान किया जा रहा है

मात्र दो लाख इक्यावन की राशि में श्री अग्रसेन कन्या विवाह योजना – – इस योजना के प्रणेता दीनदयाल गोयल के अनुसार , अग्रवाल संगठन द्वारा अग्रवाल कन्याओं के विवाह के लिए, यह योजना संचालित की गई है जिसमें,रायपुर की होटल एंट्री प्वाइंट में कन्या विवाह मात्र दो लाख इनक्यावन हजार की राशि में समस्त सुविधा विवाह हेतु उपलब्ध कराया जा रहा है *।

कुरीतियों को रोकने अभियान – – प्रांतीय उपाध्यक्ष कमल मित्तल के अनुसार छग प्रान्तीय अग्रवाल संगठन द्वारा पूरे  प्रदेश में लगातार आडंबर, कुरूतियो, नशे व प्री वेडिंग प्रतिबंध हेतु जागरूकता के कार्यकम जिले तहसील ब्लॉक स्तर तक प्रचार प्रसार कर  इसे रोकने हेतु लगातार आयोजन किए जा रहे हैं।

नई योजनाएं अयोध्या दर्शन स्पेशल ट्रेन द्वारा--राजेन्द्र राजू द्वारा दी जानकारी अनुसार अग्रवाल संगठन की हाल में अपनी बैठक में जहां अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन से रामलल्ला के दर्शन  की समस्त प्रान्तीय सदस्यों के लिये योजना बनाई है।

अग्रवाल समाज के लोगों की जनगणना – – जयनारायण व ऋषि अग्रवाल  द्वारा संगठन के बैनर तले छग में  समाज की जनगणना का भी कार्य करने का निश्चय किया हुआ है ताकि आबादी के अनुसार प्रशासन से समाज के लिए उचित सम्माननीय हिस्सेदारी सुविधा मांगी जा सके।

निःशुल्क श्री अग्रसेन प्रतिमा भेंट योजना – –  संगठन के चेयरमेन श्री अशोक मोदी ने बताया प्रान्तीय अग्रवाल संगठन के द्वारा कृष्णा ग्रुप कोरबा के सौजन्य से भगवान अग्रसेन की संगमरमर की शानदार बड़ी प्रतिमा, चौक चौराहा या भवन में लगाने हेतु निःशुल्क भेंट की जावेगी।

सनातन धर्म के कन्याओं का नि: शुल्क सामूहिक कन्या विवाह योजना--इसी प्रकार 1 मार्च 2025 को सामूहिक कन्या विवाह जो की  सनातनी धर्मावलंबियों के लिए होटल एंट्री प्वाइंट रायपुर में दीनदयाल अग्रवाल के मुख्य
संयोजन में 51 कन्याओं का विवाह संपन्न करने का लक्ष्य रखा गया है,,।छत्तीसगढ के कन्याओं के परिजन से इस निशुल्क सामूहिक कन्या विवाह  में पंजीयन करवाने हेतु संयोजकगण श्रीमती शोभा केडिया रमेश अग्रवाल एवं अन्य साथी गण ने आव्हान किया है।

आईटी सेल का गठन – – प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा  सोशल मीडिया व्हाट्सएप, फेसबुक, विभिन्न चैनल के माध्यम से संगठन के जरूरतमंद  नागरिकों तक संगठन की सुविधा, नीतियो की जानकारी हेतु तेजतर्रार अंकित अग्रवाल को आईटी सेल का प्रभारी बनाया है।

सदस्यता विस्तार – – छग प्रान्तीय अग्रवाल संगठन की सक्रियता से प्रभावित होकर हाल में प्रदेश के सेकड़ो लोगो ने सदस्यता ली हैं सुरेश मंगल, विनोद तर्रा इस विस्तार कार्यक्रम का दायित्व सम्हाले हुए है।

संगठन के द्वारा विभिन्न 18 आयोग – – उपाध्यक्ष कन्हैया गोयल शक्ति, मीडिया प्रभारी अशोक लोहिया रप्रणय अग्रवाल,सुश्री ज्योति मोदी ने बताया कि बनाये विभिन्न महत्वपूर्ण आयोग के माध्यम से इनके प्रभारी पूरे प्रदेश की  सामाजिक बुराई व युवाओं के रोजगार व अनेक मूलभूत व जरूरी समस्या का निदान करेंगे।

प्रदीप मित्तल ने की हौसला अफजाई – – छग प्रान्तीय अग्रवाल संगठन की सफलता सक्रियता से प्रभावित होकर आभा अग्रवाल संगठन के चेयरमेंन प्रदीप मित्तल ने छग प्रवास के  दौरान, छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल रमन डेका के सानिध्य में शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मंच से प्रान्तीय अग्रवाल संगठन की सराहना की व पीठ थपथपाते हुए डॉ अशोक को पूरी टीम को साथ लेकर प्रदेश में ऐसे ही लोक कल्याण कार्य  सतत जारी रखने का आव्हान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>